Jahnvi’s Mystery Men: Janhvi Kapoor Parties With Shanaya Kapoor And Friends Fans Get Jealous Of Mystery Man Is That Your Boyfriend

Janhvi’s Mystery Men: हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी कजन बहन शनाया कपूर और कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आईं थीं. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीरों में दिख रहा है कि जाह्नवी ने अपने फ्रैंड के साथ पार्टी को काफी एन्जवाॅय किया है. उन्होंने येलो कलर की ड्रेस के साथ मैचिंग पेयर सैंडिल कैरी किया था, वहीं शनाया ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनीं थी. उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद उनके चाहने वालों के कई कमेंट्स भी आए हैं. उनके सभी फैंस ने पार्टी में मौजूद मिस्ट्री मैन के बारे में सवाल किए हैं. जो इससे पहले भी उनके साथ एक डांस पार्टी में मुंबई में नजर आया था.


बता दें कि कमेंट में जाह्नवी केे फैंस ने जंहा उनकी अदाओं की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने तो उनसे तीखे सवाल दागते हुए नाराजगी भी जताई है. उनके एक फैंस ने लिखा है, इस आदमी का तो आज का सबसे बेस्ट दिन रहा. वहीं, एक ने लिखा कि भाई के तो मजे हैं. एक फैंस ने पूछा कि यह तुम्हारा ब्वाॅयफ्रेंड है. एक ने पूछा कि ये कौन है जो हमेशा तुम्हारे आसपास आजकल नजर आ रहा है वहीं एक ने तो यह तक लिख दिया कि क्या यह किसी अरबपति का बेटा है.


खैर जाह्नवी कपूर को इन सवालों से कोई फर्क पड़ता है या नहीं यह तो वही भली भाती जानती होंगी. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात की जाए तो गुड लक जैरी एंड मिली की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं उनकी अगली फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही आने वाली है. फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें:-

Stop Running Anupama: सीरियल अनुपमा को बंद करने की मांग, व्यूअर्स ट्वीट कर निकाल रहे हैं गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *