Jasprit Bumrah Who Took 5 Wickets In The Match Against Kolkata Knight Riders Has Joined The List Of Best Performing Bowlers In IPL History

Jasprit Bumrah: IPL 2022 सीजन में अब तक 4 गेंदबाज 1 मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किया. बुमराह ने अपने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इस तरह जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए. आईए अब हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर.

अलजारी जोसेफ

IPL में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकार्ड अलजारी जोसेफ के नाम है. साल 2019 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 देकर 6 विकेट लिए थे. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ था. फिलहाल, अलजारी जोसेफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा हैं.

सोहेल तनवीर

IPL के पहले सीजन यानि साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज सोहेल तनवीर 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था. यह मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम  में खेला गया था.

एडम जंपा

IPL 2016 सीजन में पुणे सुपरजॉइंट्स (RPS) के स्पिनर एडम जंपा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पुणे सुपरजॉइंट्स (RPS) के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया था.

अनिल कुंबले

IPL के दूसरे सीजन यानी साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के गेंदबाज अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकट अपने नाम किया था. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच केपटाउन में खेला गया था.

जसप्रीत बुमराह

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि, इस मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस (MI) को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: बुमराह से पहले ये गेंदबाज भी ले चुके हैं एक मैच में पांच विकेट, दो दिन में दो बार हुआ ऐसा

IPL 2022: क्या अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है कोलकाता? जानिए पूरा समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *