Jofra Archer Ready For Comeback T20 Blast IPL 2022 Mumbai Indians

Jofra Archer Comeback Mumbai Indians IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर है. टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट से ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वे संभवत: 26 मई से टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते  हैं. आर्चर चोट की वजह से आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाए. उन्होंने मुंबई की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 8 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा था. लेकिन चोट की वजह से वे एक भी मैच नहीं खेल सके. हालांकि अब उनके अगले सीजन में वापसी की उम्मीद है.

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है. मुंबई ने 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. मुंबई की तेज गेंदबाजी भी फिलहाल कुछ खास नजर नहीं आ रही है. एक समय पर टीम में लसिथ मलिंगा और बोल्ट जैसे खतरनाक गेंदबाज थे. लेकिन अब उनकी कमी खल रही है. ऐसे में अगर आर्चर फिट हो जाते हैं तो वे अगले सीजन में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए तैयार होंगे. यह मुंबई के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मार्च में खेला था. भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच के बाद वे मैदान पर वापसी नहीं कर सके. आर्चर चोट की वजह से लगातार बाहर चल रहे हैं. वे एल्बो इंजरी से जूझ रहे थे. इस इंजरी की वजह से एक समय तक उन्हें यह भी डर था कि कहीं इंग्लैंड का कॉन्ट्रेंक्ट उनसे छिन न जाए. लेकिन एल्बो की सर्जरी होने के बाद वे राहत महसूस कर रहे हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? जानिए पूरा समीकरण

IPL 2022: इन गेंदबाजों में मची है पर्पल कैप जीतने की होड़, युजवेंद्र चहल सबसे आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *