Kapil Sharma With Kmal Haasan: Kapil Sharma’s ‘dream Comes True’ As He Meets Kamal Haasan, Clicks Selfie: ‘What A Great Human’

Kapil Sharma With Kamal Haasan: काॅमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा में जल्द ही दुनिया के दिग्गज कलाकारों में से एक एक्टर कमल हासन नजर आने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने कमल हासन के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली हैं. जिसमें उन्होंने कमल हासन को उनकी आने वाली फिल्म विक्रम के लिए बधाई दी है. वहीं साथ में कपिल ने यह भी लिखा है कि मेरा सपना पूरा हुआ. दुनिया के लिजेंड से मिलने का मौका मिला. कमल सर एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं. उन्होंने हमारे शो में आकर इसमें चार चांद लगा दिए. उनकी आने वाली फिल्म के लिए हमारी टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.

आपको बता दें कि कमल हासन बहुत कम ही किसी शो पर जाकर फिल्म का प्रमोशन करते हैं. कमल की आने वाली फिल्म विक्रम 3 जून को बड़े पर्दे पर आने वाली है. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म को तमिल भाषा में बनाया गया है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज ने किया है. फिल्म में कमल के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल नजर आएंगे. राज कमल फिल्म के निर्माता कमल हासन और आर महेंद्रनी हैं. फिल्म का लेखन लोकेश कनगराजी ने किया है. संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.

ये भी पढ़ें:-

FIR Against Ekta: एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Record Breaking Love: भूल भुलैया.2 के टाइटल ट्रेक को 48 घंटे में मिले 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज, कार्तिक ने दी जानकारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *