सार
अभिनेता यश ने अपनी बेटी आयरा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनका सुपर क्यूट अंदाज आपका दिल जीत लेगा। वह वीडियो में सलाम रॉकी भाई कहती नजर आ रही हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
साउथ सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म केजीएफ 2 इस समय सिनेमाघरों में छाई हुई है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में दर्शकों को रॉकी भाई के रूप में एक्टर यश की दमदार एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है। लोगों की जुबान पर रॉकी भाई के डायलॉग चढ़ गए हैं और अब इसी बीच अभिनेता ने अपनी बेटी आयरा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनका सुपर क्यूट अंदाज आपका दिल जीत लेगा। फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
अपनी सुबह की शुरुआत ऐसे करती हैं यश की बेटी
केजीएफ 2 में एक्टर यश की एंट्री के समय एक गाना बजता है, सलाम रॉकी बॉय अब इस गाने को अभिनेता की बेटी ने बहुत ही क्यूट अंदाज में गाया है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी बेटी आयरा ‘सलाम रॉकी बॉय, रॉ…रॉ…रॉ..रॉकी’! कहती नजर आ रही हैं। अभिनेता ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सुबह की रस्म…रॉकी ‘बॉय’ का मजाक बनाने से शुरू है। इस वीडियो में आयरा बेहद प्यारी लग रही हैं। देखें वीडियो
केजीएफ 2 हिंदी कलेक्शन
एक्टर यश समय इस समय ट्रेंडिंग में हैं। उनकी फिल्म ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा चुकी है। हिंदी बेल्ट में ही केजीएफ 2 ने 17वें दिन तक 360.06 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में संजय दत्त विलेन अधीरा और रवीना टंडन पॉलिटिशियन के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी एक्टर यश के अपोजिट हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने दो वीकेंड पूरे कर चुकी है और अब भी इसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जबकि इसके बाद रिलीज हुईं फिल्म रनवे 34 और हीरोपंती 2 कोई खास कमाल नहीं दिखा रही हैं।