फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की नई फिल्मों की रिलीज के सामने भी हिंदी बेल्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज के दूसरे दिन जहां अजय देवगन की टीम सिर्फ पांच करोड़ कमाने पर दिन भर इसे बड़ी कामयाबी मान जश्न मनाती रही, फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने न सिर्फ इससे ज्यादा कमाई की बल्कि ये भी साबित किया कि अच्छी फिल्म अपना प्रचार खुद होती है। फिल्म के स्क्रीन्स औऱ शोज की संख्या भी नई हिंदी फिल्मों की रिलीज के चलते कम हो चली है, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा इसके बाद भी कम नहीं हुआ है।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 692 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पर पूरा किया। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी का कलेक्शन 16वें दिन तक 353.06 करोड़ रुपये हो चुका था। अब फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को भी बीते दिन से बेहतर कारोबार किया है। फिल्म ने शनिवार को ऐसी अंगड़ाई ली कि इसके आगे हिंदी की दोनों नई रिलीज फिल्मों ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ की कमाई फीकी पड़ गई।
शनिवार को फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 17 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। इसी के साथ फिल्म की सारी भाषाओं को मिलाकर देसी कमाई अब करीब 709 करोड़ रुपये हो चुकी है। तीसरे शनिवार को फिल्म ने हिंदी में करीब सात करोड़ रुपये, कन्नड़ में पांच करोड़ रुपये, तमिल में 3.50 करोड़ रुपये, तेलुगू में 2.50 करोड़ रुपये और मलयालम में करीब एक करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन शनिवार को 20 करोड़ रुपये के आसपास रहा है।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की हफ्तावार कमाई जोड़ें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 523.75 करोड़ रुपये कमाए जिसमें फिल्म के अकेले हिंदी संस्करण की कमाई 268.63 करोड़ रुपये रही। दूसरे हफ्ते में फिल्म की घरेलू कमाई कुल 158.75 करोड़ रुपये रही औऱ इस कमाई में फिल्म के हिंदी संस्करण का हिस्सा 80.18 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये और तीसरे शनिवार को सात करोड़ रुपये हिंदी में कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की हिंदी में कुल कमाई 360.06 करोड़ रुपये हो चुकी है।
सबसे कामयाब 10 फिल्में
हिंदी में कमाई के मामले में टॉप 10 फिल्मों की सूची इस प्रकार है:
रैंक | फिल्म | नेट कमाई (करोड़ रुपये में) |
1. | बाहुबली 2 | 510.99 |
2. | दंगल | 387.38 |
3. | केजीएफ चैप्टर 2 | 360.06* |
4. | संजू | 342.53 |
5. | पीके | 340.80 |
6. | टाइगर जिंदा है | 339.16 |
7. | बजरंगी भाईजान | 320.34 |
8. | वॉर | 317.91 |
9. | पद्मावत | 302.15 |
10. | सुल्तान | 300.45 |
(*सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी है)