Kim Sharma-Leander Paes: ‘Court Marriage’ On The Cards For Kim Sharma & Leander Paes?

Kim sharma-Leander Paes: भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस जल्द ही बाॅलीवुड अदाकारा किम शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार  के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि यह दोनों जल्द ही कोर्ट मैरिज करने वाले हैं. इसके लिए दोनों के पैरेंट्स मुंबई आए थे. किम के बांद्रा वाले घर पर दोनों पैरेंट्स इकट्ठा हुए थे. वहीं पर यह डिसाइड किया गया कि जल्द ही दोनों के रिश्ते को अंतिम चरण पर ले जाया जाए. यानि की दोनों शादी के परिणय सुत्र में बंध जाए. जिसके लिए कोर्ट मैरिज करने का निर्णय लिकया गया है.

इससे पहले भी किम और लिएंडर के पैरेंट्स एक दूसरे से पिछले साल मिले थे. जिसके बाद सभी ने एक साथ मिल कर नए साल का स्वागत किया. वहीं, दोनों की आए दिन तस्वीर सोशल मीडिया पर एक साथ देखी जाती रही है. जिसके बाद फैंस के सवालों का उठना नाजमी है. लिएंडर और किम के फैंस जल्द ही दोनों को एक साथ शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. अब देखना यह है कि क्या दोनों कोर्ट मैरिज कर फैंस के सवालों का जवाब दे पाएंगे या नहीं.  

किम शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में यशराज बैनर की फिल्म मोहब्बतें से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने तुमसे अच्छा कौन है जिंदगी रॉक्स, मनी है तो हनी है सहित दूसरी फिल्में की हैं। फिलहाल किम लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं।

ये भी पढ़ें:-

FIR Against Ekta: एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Record Breaking Love: भूल भुलैया.2 के टाइटल ट्रेक को 48 घंटे में मिले 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज, कार्तिक ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *