08:15 PM, 02-May-2022
बटलर 22 रन बनाकर आउट
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे जोस बटलर इस बार धीमी बल्लेबाजी के बाद पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें टिम साउदी ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मावी के हाथों कैच कराया। बटलर ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 22 रन बनाए। नौ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 58/2, संजू सैमसन (29*), करुण नायर (2*)
07:59 PM, 02-May-2022
पहला पॉवरप्ले कोलकाता के नाम
कोलकाता के गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है और राजस्थान के रनों पर लगाम लगाकर रखी है। शुरू के छह ओवर यानी पहले पॉवरप्ले में कोलकाता ने एक विकेट लिया है जबकि राजस्थान ने इस दौरान 38 रन बनाए हैं। छह ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 38/1, संजू सैमसन (21*), जोस बटलर (13*)
06:47 PM, 02-May-2022
उमेश का विकेट मेडन
उमेश यादव ने शानदार आगाज करते हुए अपने दूसरे ओवर में एक बड़ी सफलता हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने बिना कोई रन दिए मेडन डाला। तीन ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 7/1, संजू सैमसन (0*), जोस बटलर (5*)
06:44 PM, 02-May-2022
पडिक्कल दो रन बनाकर आउट
राजस्थान की खराब शुरुआत हुई है। टीम ने तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल का खुद कैच पकड़ा। पडिक्कल ने आउट होने से पहले पांच गेंदों में दो रन बनाए।
07:09 PM, 02-May-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
आरोन फ़िंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसल, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव
राजस्थान रॉयल्स:
जोस बटलर, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, करूण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
A look at the Playing XI for #KKRvRR
Live – https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL https://t.co/W2xIri92oJ pic.twitter.com/tXxxjfoOBR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
07:06 PM, 02-May-2022
राजस्थान में एक बदलाव
राजस्थान की टीम ने एक बदलाव करते हुए डैरेल मिचेल की जगह करुण नायर को प्लेइंग XI में शामिल किया है।
07:05 PM, 02-May-2022
कोलकाता में दो बदलाव
कोलकाता की टीम आज दो बदलाव के साथ उतरी है। उसने शिवम मावी और अनुकुल रॉय को टीम में जगह दी है जबकि हर्षित राणा और वेंकटेश अय्यर आज टीम का हिस्सा नहीं हैं।
07:02 PM, 02-May-2022
टॉस रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
06:59 PM, 02-May-2022
अंक तालिका में स्थिति
राजस्थान और कोलकाता दोनों को पिछले मैच में अलग-अलग टीम के हाथों हार का सामना कारण पड़ा। हालांकि राजस्थान की टीम सीजन में छह मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता लगातार पांच हार के बाद आठवें स्थान पर चली गई है।
06:55 PM, 02-May-2022
पिछले पांच मैचों का हाल
राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने तीन मैच जीते हैं तो वहीं राजस्थान को दो मैचों में जीत मिली है। हालांकि इस सीजन की पहली भिड़ंत में राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ सात रन की जीत हासिल की थी।
06:24 PM, 02-May-2022
KKR vs RR Live: राजस्थान को 55 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका, जोस बटलर 25 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट
Hello and welcome to Match 47 of #TATAIPL.#KKR will take on #RajasthanRoyals at the Wankhede.
Who do you reckon will take this home?#KKRvRR pic.twitter.com/nUnkaCe8Md
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022