Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. शुरुआत में उनका यह फैसला गलत लग रहा था, लेकिन बुमराह ने अकेले कप्तान को सही साबित किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 165 रनों पर रोक दिया.
एक समय कोलकाता का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट पर 123 रन था. लेकिन बुमराह ने 5 विकेट लेकर केकेआर को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. शानदार शुरुआत के बावजूद केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए बुमराह ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल