Kolkata Knight Riders Shared The Photo Of Rohit-Rahane Wife Watching The Match With Their Official Instagram Account

Rohit-Rahane Wife Photo: IPL 2022 सीजन का 56वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) यह 11 मैचों में 9वीं हार है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की वाइफ एक साथ बैठकर मैच देख रही थी. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

KKR ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया फोटो

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फोटो को शेयर किया है. जिसके बाद दोनों टीमों के फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. स्टेडियम में एक साथ बैठकर मैच देख रही रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की वाइफ फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चलें कि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों काफी बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दोनों घरेलू क्रिकेट भी मुंबई के लिए साथ खेलते हैं. इस वजह से दोनों में अच्छी दोस्ती है.

इससे पहले सोमवार को IPL 2022 सीजन के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) अब तक अपने 11 मैचों में 9 मैच हार चुकी है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) को अब तक महज 2 मैचों में जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- 

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने बताया क्यों खतरे में है टेस्ट क्रिकेट का भविष्य

Watch: रोहित शर्मा को आउट देने के फैसले पर उठे सवाल, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *