Lic Ipo Live: ढाई घंटे में 31 फीसदी सब्सक्राइब्ड हुआ एलआईसी का आईपीओ, पॉलिसीधारकों का हिस्सा 100 फीसदी भरा

सार

LIC IPO Opens For Subscription: सब्क्रिप्शन के लिए खुला एलआईसी का आईपीओ नौ मई शाम पांच बजे बंद होेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है। शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी। 

ख़बर सुनें

देश के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। अब नौ मई तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकते हैं। गौरतलब है कि ये आईपीओ नौ मई शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। एलआईसी आईपीओ खुलने के साथ ही इसपर निवेशक टूट पड़े हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोली प्रक्रिया शुरू होने के महज दस मिनट के भीतर ही  16 से ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिल गई थी। फिलहाल, आईपीओ को खुले ढाई घंटे बीते हैं और इस अवधि में पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह फुल हो गया है। वहीं इस अवधि में 4.43 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है।

पॉलिसीधारकों का हिस्सा ढाई घंटे में ही फुल
एलआईसी आईपीओ के लॉन्च के पहले दिन ढाई घंटे के भीतर इश्यू 31 फीसदी बुक हो गया। शुरुआत एक घंटे में पॉलिसी धारकों ने इसे 24 फीसदी सब्सक्राइब्ड किया था, लेकिन इसके अगले घंटे इस हिस्से में जोरदार उछाल देखने को मिला। आईपीओ खुलने के ढाई घंटे के भीतर यानी 12.30 बजे तक ही पॉलिसीधारकों ने अपना पूरा हिस्सा यानी 100 फीसदी सब्सक्राइब्ड कर दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशक इस आईपीओ में निवेश को कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते और जल्द से जल्द बोली लगाने के लिए उत्साहित हैं।  

कर्मचारियों का हिस्सा 52 फीसदी भरा
जहां एक ओर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरी तरह भर चुका है। तो वहीं कर्मचारियों में भी आईपीओ को लेकर उत्साह नही थम रहा है। पहले घंटे में जहां 27 फीसदी कर्मचारियों ने बोली लगाई थी, तो वहीं इन ढाई घंटों के भीतर कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 52 फीसदी भर गया। इस बीच खुदरा निवेशकों की बात करें तो इसे 34 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। 

पहले एक घंटे में 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन
एलआईसी आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां इश्यू खुलने के दस मिनट के भीतर ही 16 लाख से ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगाई गई, वहीं एक घंटे के भीतर ही आईपीओ को 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा इस एक घंटे के भीतर 27 फीसदी, जबकि पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 24 फीसदी तक भर गया, जबकि खुदरा निवेशकों ने अब तक 18 फीसदी सब्सक्राइब्ड किया। गैर संस्थागत निवेशकों की बात करें तो यहां से आईपीओ को पहले घंटे में चार फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। 

खुलने के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया
बता दें कि खुलने की दस मिनट में ही इश्यू को तीन फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा सात फीसदी बुक हो गया था। वहीं खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.31 बजे तक पांच फीसदी सब्सक्राइब्ड किया गया था। इसके अलावा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हिस्सा तीन फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा एक फीसदी भरा था।

21 हजार करोड़ का है आईपीओ
इस आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है। शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी। 

एंकर निवेशकों ने दिया पूरा अनुदान
गौरतलब है कि एंकर निवेशकों ने भी देश के सबसे बड़े आईपीओ को पूरा अनुदान दिया था। दो मई को इसे एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था, जिनसे आईपीओ ने 5627 करोड़ रुपये जुटाए थे। एलआईसी के आईपीओ का लॉट साइज 15 शेयरों का है। यानी अगर आप एलआईसी के आईपीओ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। एलआईसी ने आईपीओ में किसी एक इन्वेस्टर के लिए दो लाख रुपये की लिमिट तय की है। इसका मतलब यह है कि आप अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

शनिवार को भी लगा सकेंगे बोली
बुधवार को एलआईसी आईपीओ के लिए बिडिंग शुरू हो गई और इसके साथ ही देश के इस सबसे बड़े आईपीओ के लिए एक और बड़ा फैसला किया गया है, जो कि पहले किसी आईपीओ के लिए नहीं किया गया। बता दें कि शेयरों के लिए आप शनिवार को भी बोली लगा सकते हैं। यानी सरकार निवेशकों को बोली लगाने का पूरा मौका दे रही है। इस आईपीओ को नौ मई तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकता है, जिसमें एक शनिवार भी शामिल है जिसे अतिरिक्त जोड़ा गया है। 

विस्तार

देश के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। अब नौ मई तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकते हैं। गौरतलब है कि ये आईपीओ नौ मई शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। एलआईसी आईपीओ खुलने के साथ ही इसपर निवेशक टूट पड़े हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोली प्रक्रिया शुरू होने के महज दस मिनट के भीतर ही  16 से ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिल गई थी। फिलहाल, आईपीओ को खुले ढाई घंटे बीते हैं और इस अवधि में पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह फुल हो गया है। वहीं इस अवधि में 4.43 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है।

पॉलिसीधारकों का हिस्सा ढाई घंटे में ही फुल

एलआईसी आईपीओ के लॉन्च के पहले दिन ढाई घंटे के भीतर इश्यू 31 फीसदी बुक हो गया। शुरुआत एक घंटे में पॉलिसी धारकों ने इसे 24 फीसदी सब्सक्राइब्ड किया था, लेकिन इसके अगले घंटे इस हिस्से में जोरदार उछाल देखने को मिला। आईपीओ खुलने के ढाई घंटे के भीतर यानी 12.30 बजे तक ही पॉलिसीधारकों ने अपना पूरा हिस्सा यानी 100 फीसदी सब्सक्राइब्ड कर दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशक इस आईपीओ में निवेश को कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते और जल्द से जल्द बोली लगाने के लिए उत्साहित हैं।  

कर्मचारियों का हिस्सा 52 फीसदी भरा

जहां एक ओर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरी तरह भर चुका है। तो वहीं कर्मचारियों में भी आईपीओ को लेकर उत्साह नही थम रहा है। पहले घंटे में जहां 27 फीसदी कर्मचारियों ने बोली लगाई थी, तो वहीं इन ढाई घंटों के भीतर कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 52 फीसदी भर गया। इस बीच खुदरा निवेशकों की बात करें तो इसे 34 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। 

पहले एक घंटे में 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन

एलआईसी आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां इश्यू खुलने के दस मिनट के भीतर ही 16 लाख से ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगाई गई, वहीं एक घंटे के भीतर ही आईपीओ को 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा इस एक घंटे के भीतर 27 फीसदी, जबकि पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 24 फीसदी तक भर गया, जबकि खुदरा निवेशकों ने अब तक 18 फीसदी सब्सक्राइब्ड किया। गैर संस्थागत निवेशकों की बात करें तो यहां से आईपीओ को पहले घंटे में चार फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। 

खुलने के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया

बता दें कि खुलने की दस मिनट में ही इश्यू को तीन फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा सात फीसदी बुक हो गया था। वहीं खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.31 बजे तक पांच फीसदी सब्सक्राइब्ड किया गया था। इसके अलावा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हिस्सा तीन फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा एक फीसदी भरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *