LSG GT And RR To Be Reach In IPL 2022 Playoffs Race Between Four Teams Continue

IPL Playoffs: IPL में लीग स्टेज के कुल 70 मैच खेले जाने हैं. इनमें से 55 मैच पूरे हो चुके हैं. इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें भी नजर आने लगी हैं. इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस तो लगभग प्लेऑफ में पहुंच ही चुकी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का भी प्लेऑफ खेलना तय नजर आ रहा है. सभी 10 टीमों का क्या हाल है यहां जानिए..

इन तीन टीमों का प्लऑफ खेलना लगभग तय
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस 8-8 मैच जीत चुकी हैं. लीग स्टेज के समीकरण देखें तो जितने मैच बाकी हैं उनमें राजस्थान और RCB के अलावा अन्य कोई भी टीम 8 से ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगी. लखनऊ और गुजरात का नेट रन रेट भी अन्य टीमों से बेहतर है. ऐसे में इन दोनों टीमों का प्लेऑफ खेलना लगभग पक्का हो गया है. वैसे भी अब तक हुए 14 सीजन में देखा गया है कि लीग स्टेज में 14 में से 8 मैच जीतने वाली टीम हमेशा प्लेऑफ खेलती रही है. इन दोनों टीमों के साथ राजस्थान रॉयल्स का भी प्लेऑफ खेलना तय नजर आ रहा है. राजस्थान 7 मैच जीत चुकी है और उसके तीन मैच बाकी है. राजस्थान का नेट रन रेट भी अच्छा है. ऐसे में राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने से ज्यादा दूर नहीं है.

इन टीमों के बीच है जोरदार संघर्ष
IPL प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी? इसके लिए चार टीमों में कड़ा संघर्ष है. ये टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स हैं. बैंगलोर 7 मैच जीत चुकी है. वहीं बाकी तीनों टीमें 5-5 मैच जीत चुकी है. बैंगलोर के पास सिर्फ दो मैच बाकी हैं और अन्य टीमों के पास 3-3 मुकाबले हाथ में हैं. ऐसे में प्लेऑफ के लिए चौथी टीम की रेस बहुत मजेदार होने वाली है.

KKR और CSK के पास भी है मौका
लीग स्टेज के बाकी बचे मैचों के समीकरण देखें तो 7 मैच जीतकर भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. KKR और CSK अब तक 4-4 मैच जीत चुकी है. इनके 3-3 मुकाबले अभी बाकी हैं. ऐसे में यह दोनों टीमें अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. हालांकि इन्हें अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

मुंबई इंडियंस हो चुकी है बाहर
मुंबई इंडियंस अब तक 10 में से 2 मुकाबले जीत पाई है. वह अपने बाकी 4 मुकाबले जीत भी ले तो भी उसकी कुल जीत 6 ही हो पाएंगी. फिलहाल टॉप-4 में शामिल टीमें ही 7 या 7 से ज्याद मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में मुंबई इस बार IPL से बाहर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *