07:05 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।
लखनऊ की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरॉन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, हर्षित राणा।
कोलकाता की प्लेइंग-11
07:02 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान श्रेयस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, लखनऊ ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है।
#KKR have won the toss and they will bowl first against #LSG.#TATAIPL pic.twitter.com/GQHYjW07bW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022
06:39 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: रसेल के कमाल की जरूरत
केकेआर के टीम प्रबंधन को हालांकि इस बात की खुशी होगी कि राजस्थान के खिलाफ उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने मैच विजेता पारियां खेली। आक्रामक आंद्रे रसेल के साथ यह जोड़ी लखनऊ के गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो सकती है। केकेआर स्पिनर अनुकुल रॉय को टीम में रख सकती है, जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स से यह मैच जीतकर लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ा था।
06:38 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: केकेआर के लिए ओपनर चिंता का सबब
इस बीच केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके सलामी बल्लेबाज हैं जो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। केकेआर ने शीर्ष क्रम में विभिन्न संयोजन आजमाए, लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ। अगर एरॉन फिंच और बाबा इंद्रजीत फिर से पारी की शुरुआत करते हैं तो दोनों को आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 मैचों में 324 रन बनाए हैं, जो उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने केवल दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्हें आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा और बड़ी पारी खेलनी होगी।
06:38 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: कप्तान राहुल हैं प्रचंड फॉर्म में
राहुल अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में छह रन की जीत में उन्होंने 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। केकेआर के गेंदबाजों उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी और सुनील नरेन के लिए राहुल को रोकना बड़ी चुनौती होगी, लेकिन लखनऊ के अन्य बल्लेबाजों जैसे क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या को भी अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।
इसके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर का प्रदर्शन भी काफी मायने रखेगा। पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान हर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दुष्मंथा चमीरा, होल्डर और क्रुणाल पांड्या को दिल्ली के खिलाफ खराब प्रदर्शन को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। स्पिनर रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम के चार-चार ओवर भी महत्वपूर्ण होंगे।
06:38 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: जीत का चौका लगाने उतरेगी लखनऊ की टीम
लखनऊ की टीम पिछले लगातार तीन मैच से जीत रही है और आज जीत का चौका लगाने उतरेगी। वहीं, कोलकाता के लिए यहां से हर मुकाबला करो या मरो वाला है। हारने पर टीम के लिए प्लऑफ का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। केकेआर को लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से सतर्क रहना होगा जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। लखनऊ ने राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अभी तक 10 में से सात मैच जीते हैं और वह 14 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। लखनऊ की टीम जहां प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के करीब है, वहीं कोलकाता के 10 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अभी आठवें स्थान पर है।
06:31 PM, 07-May-2022
LSG vs KKR Live: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लखनऊ की नजर शीर्ष स्थान पर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2022 के 53वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसका प्लेऑफ का दावा मजबूत है। वहीं, कोलकाता की टीम के लिए यह करो या मरो मुकाबले जैसा है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से सभी मैच जीतने होंगे।