Salman Khan Doppelganger Arrested: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सलमान खान के फैंस की तादाद लाखों-करोड़ों में है. कुछ फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं तो कुछ उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो सलमान खान की तरह दिखने के लिए हर जतन करते हैं. डांस करते हैं, एक्ट करते हैं और सलमान जैसी बॉडी भी बनाते हैं. लेकिन शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि सलमान खान के हमशक्ल को जेल की हवा खानी पड़ी हो.
दरअसल लखनऊ पुलिस ने अभिनेता सलमान खान की नकल कर तरह तरह के रील्स बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स का नाम आज़म अंसारी है और वो सलमान खान का हमशक्ल होने के लिए काफी मशहूर हैं. आज़म अंसारी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं और सलमान के गानों और उनके डायलॉग्स पर एक्ट करते हैं. कुछ वीडियो में धार्मिक स्थानों में भी रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं.
पुलिस का आरोप है कि आज़म अंसारी सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक रील्स बनाता था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. अंसारी रविवार को घंटाघर पर रील बना रहे थे और डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया. बाद में कुछ लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और आज़म अंसारी को हिरासत में ले लिया गया.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर आज़म के करीब 80 हज़ार फोलोवर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख फॉलोवर्स हैं. लखनऊ पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी है कि आज़म को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में ठाकुरगंज पुलिस ने जुर्माना भी लगाया है. ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है.
शर्टलेस होकर बनाते हैं वीडियो
आज़म अंसारी के वीडियो देखने से पता चला है कि उन पर सलमान खान का खमार सर चढ़कर बोलता है. वो ज्यादातर वीडियो में शर्टलेस दिखाई दिए. सड़कों पर, रेलवे स्टेशन पर, धार्मिक स्थानों के बाहर वो अक्सर अपने रील्स बनाते हैं. उनके वीडियो को हालांकि फैंस काफी पसंद करते हैं और हज़ारों लाइक्स और कमेंट मिलते हैं.