Manchester City Sign Erling Haaland: अर्लिंग हालंद मैनचेस्टर सिटी में शामिल, प्रति सप्ताह मिलेंगे 3.57 करोड़ रुपये

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 10 May 2022 08:55 PM IST

सार

हालंद फिलहाल जर्मनी के बुंदेशलिगा में बोरूसिया डॉर्टमंड की ओर से खेलते हैं। रोचक बात यह है कि उनके पिता आल्फी इंगे हालंद भी मैनचेस्टर सिटी के लिए खेल चुके हैं। आल्फी इंगे साल 2000 से 2003 तक सिटी के सदस्य थे।

अर्लिंग हालंद

अर्लिंग हालंद
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

नॉर्वे के युवा स्टार अर्लिंग हालंद अब इंग्लैंड के इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेलते हुए दिखाई देंगे। ईपीएल की मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार (10 मई) को उनके ट्रांसफर की पुष्टि की। हालंद फिलहाल जर्मनी के बुंदेशलिगा में बोरूसिया डॉर्टमंड की ओर से खेलते हैं। रोचक बात यह है कि उनके पिता आल्फी इंगे हालंद भी मैनचेस्टर सिटी के लिए खेल चुके हैं। आल्फी इंगे साल 2000 से 2003 तक सिटी के सदस्य थे।

मैनचेस्टर सिटी ने अपने बयान में कहा, “हम एक जुलाई 2022 से स्ट्राइकर अर्लिंग हालंद के ट्रांसफर के लिए बोरुसिया डॉर्टमंड के साथ सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं।” मशहूर फुटबॉल पत्रकार फैबरिजियो रोमानो ने ट्वीट कर बताया कि मैनचेस्टर सिटी डॉर्टमंड को 60 मिलियन यूरो (करीब 488 करोड़ रुपये) रिलीज क्लॉज के रूप में देगा। इसके अलावा कमीशन अलग से होगा।

केविन डी ब्रुईन के बराबर सैलरी

हालंद के सैलरी की बात करें तो उन्हें 375,000 पाउंड प्रति सप्ताह (करीब 3.57 करोड़ रुपये प्रति सप्ताह) मिलेंगे। यह मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी केविन डी ब्रुईन के बराबर होंगे। हालंद ने टीम में शामिल होने के लिए मेडिकल पास कर लिया है। इस स्टार फुटबॉलर को खरीदने के लिए यूरोप की कई बड़ी टीमों ने कोशिश की, लेकिन सिटी को सफलता मिली। स्पेन के क्लब बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के अलावा फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन ने भी हालंद के लिए प्रयास किया था।

पेप गॉर्डियोला के नेतृत्व में खेलेंगे हालंद

21 साल के हालंद ने बोरूसिया डॉर्टमंड के लिए 88 मुकाबलों में 85 गोल किए हैं। अब हालंद दुनिया के बेहतरीन मैनेजर माने जाने वाले पेप गॉर्डियोला की टीम में खेलेंगे। मैनचेस्टर सिटी पिछले साल चैंपियंस लीग के फाइनल में चेल्सी से हार गई थी। वहीं, इस साल उसे रियाल मैड्रिड के खिलाफ सेमीफाइनल में शिकस्त मिली। हालंद के आने से टीम की आक्रामकता बढ़ेगी। इसका फायदा बड़े टूर्नामेंट में देखने को मिल सकता है।

मैनचेस्टर सिटी ने हालंद को क्यों खरीदा?

सिटी ने हालिया वर्षों में इंग्लैंड में तो कई खिताब जीते, लेकिन उसे यूरोपियन टूर्नामेंट में सफलता नहीं मिली। टीम को बड़े मैचों में एक शानदार स्ट्राइकर की कमी खली। क्लब के ऑलटाइम ग्रेट कहे जाने वाले अर्जेंटीना के सर्जियो अगुएरो ने पिछले साल टीम का साथ छोड़ दिया था। उनके जाने के बाद सिटी के पास कोई स्पेशलिस्ट स्ट्राइकर नहीं था। इसलिए क्लब ने यूरोप के उभरते सितारे में से एक हालंद को खरीद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *