Mantra Upay 3 Mantras Of Kuber Effective By Removing Poverty And Get Immense Wealth

Kuber Mantra Upay 2022: हिंदू धर्म ग्रन्थों में जिस प्रकार से मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया उसी प्रकार कुबेर देव का उल्लेख धन के राजा के रूप में हुआ है. मान्यता है कि कुबेर देव की सच्चे मन और श्रद्धा भाव से नियमित रूप से विधि पूर्वक उपासना-वंदना की जाये तो भक्तों पर उनकी अति कृपा होती है.

जिस व्यक्ति पर भगवान कुबेर की कृपा होती है उसे कभी धन संबंधी समस्या नहीं आती है. उसे आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. कुबेर देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए ये तीन प्रभावशाली मन्त्र है. इनके नियमित जाप से व्यक्ति की दरिद्रता दूर होती है और वह बहुत जल्द ही बेशुमार धन का मालिक बन जाता है.

भगवान कुबेर का अमोघ मंत्र

माना जाता है कि ये मन्त्र कुबेर देवा का सबसे प्रिय मन्त्र है. इस 35 अक्षरों वाले मंत्र का नियमित रूप से 3 माह तक जाप करने से मनुष्य को किसी भी तरह के धन-धान्य की कमी नहीं होती. मन्त्र का जाप करते समय मुंह दक्षिण दिशा की और करें.  

पहला मंत्र : यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र

यह मंत्र मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का माना जाता है. कहते हैं जिस व्यक्ति को जीवन में कहा जाता है कि इस मन्त्र के जाप से व्यक्ति के जीवन में ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस मंत्र का जाप सच्चे श्रद्धा भाव के साथ नियमित रूप से शुक्रवार की रात में करनी चाहिए.

दूसरा मंत्र: ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्टलक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र

इस मंत्र से व्यक्ति को हर तरह के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. इस मंत्र के नियमित जाप से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.

तीसरा मंत्र: श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *