Masaba Gupta Shared Special Pictures And Videos On The 70th Birthday Of Dad Vivian Richards | Masaba Gupta ने डैड Vivian Richards के 70 वें जन्मदिन पर शेयर की ख़ास तस्वीर और वीडियो, फैन्स बोले

Masaba Gupta shares pics dad Vivian Richards: वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके विवियन रिचर्डस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से शादी की थी, दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta ) है. हालांकि बाद में नीना और रिचर्डस दोनों अलग हो गए थे. विवियन रिचर्डस (Vivian Richards) अब 70 साल के हो गए हैं. क्रिकेटर के 70वें बर्थडे पर उनकी बेटी मसाबा ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर और वीडियो शेयर की है.

दरअसल, मसाबा गुप्ता खुद एक जानी मानी अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर हैं. मसाबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. इस पोस्ट में मसाबा अपने पापा विवियन के बगल में खड़ी होकर दिल खोलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. 

Raveena Tandon को आई बीते दिनों की याद ! Salman Khan, संजय दत्त, जॉन अब्राहम संग थ्रोबैक फोटो शेयर कर कही ये बात…

इस फोटो को शेयर करते हुए मसाबा ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है- एंटीगुआ में पिताजी का 70 वां जन्मदिन मनाने के लिए – एक गोल्फ टूर्नामेंट (जहां वह क्रिकेट के मैदान के बाद सबसे खुश हैं) स्वास्थ्य कर्मियों की चैरिटी के वास्ते धन जुटाने के लिए जिन्होंने महामारी के माध्यम से  बिना थके काम किया है…


मसाबा के इस पोस्ट के कुछ देर बाद ही उनकी बेस्ट फ्रेंड रेहा कपूर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- genes…साथ ही फायर इमोजी भी बनाया है. इसके अलावा करण बुलानी, टिस्का चोपड़ा, ईशा गुप्ता समेत कई सेलिब्रिटी ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिजेंड लिखा है.

Avneet Kaur Photos: पैंथर प्रिंटेड ड्रेस पहन अवनीत कौर ने दिए बेहद कातिलाना पोज, किलर लुक देख उड़ जाएंगी आपकी नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *