Mi Vs Gt Live: मुंबई के खिलाफ गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

07:05 PM, 06-May-2022

MI vs GT Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई के चार विदेशी खिलाड़ी टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स और राइली मेडेडिथ हैं। वहीं, गुजरात के चार विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ हैं।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ।

Imageमुंबई की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लोकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

Image

गुजरात की प्लेइंग-11

07:03 PM, 06-May-2022

GT vs MI Live: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन की जगह लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन की टीम में वापसी हुई है।

06:31 PM, 06-May-2022

GT vs MI Live: मुंबई के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी विभाग में मुंबई के स्टार रहे हैं, वर्ना बल्लेबाजी में एकजुटता की कमी दिखी है। रोहित और ईशान का टूर्नामेंट में खराब फॉर्म जारी है, जबकि कीरोन पोलार्ड अब तक सत्र में अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं। गेंदबाजी विभाग में मुंबई की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं दिखती।

जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं। डेनियल सैम्स और राइली मेरेडिथ ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और बुमराह को छोड़कर मुंबई के पास कोई भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है। 

06:30 PM, 06-May-2022

GT vs MI Live: मुंबई के लिए राह आसान नहीं

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो वह तालिका में अंतिम स्थान पर है और लगातार आठ हार के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज करके राहत की सांस ली होगी जो टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी।

06:29 PM, 06-May-2022

GT vs MI Live: हार्दिक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे

हार्दिक गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी का स्तंभ रहे हैं लेकिन वह लगातार दो मैचों में असफल रहे इसलिए वह बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे। मिलर तथा छक्के जड़ने के महारथी तेवतिया और राशिद भी विफलता के बाद खुद को साबित करने के लिए बेकरार होंगे। मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसफ और राशिद की मौजूदगी से गुजरात टाइटंस के पास इस साल के आईपीएल में सबसे खतरनाक आक्रमण मौजूद हैं।

पिछले मैच में रन लुटाने के बावजूद शमी ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि फर्ग्यूसन की अतिरिक्त तेजी हासिल करने की काबिलियत किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए चिंता का विषय होगी। राशिद भी गेंदबाजी में काफी किफायती रहे हैं लेकिन विकेट झटकने में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय होगा। 

06:28 PM, 06-May-2022

GT vs MI Live:

युवा शुभमन गिल ओपनिंग में उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे हैं, जबकि मैथ्यू वेड की जगह उतारे गए अनुभवी ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसे जारी नहीं रख सके। युवा बी साई सुदर्शन ने पिछले मैच में 50 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान भी नहीं चल सके थे। 

06:27 PM, 06-May-2022

GT vs MI Live: गुजरात प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने उतरेगी

अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए उतरेगी।  गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी पांच मैचों की जीत की लय टूट गई। हार के बावजूद गुजरात टाइटंस 10 टीमों की तालिका में 10 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है और शुक्रवार को जीत से वह प्लेऑफ में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन जाएगी। 

06:16 PM, 06-May-2022

MI vs GT Live: मुंबई के खिलाफ गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2022 के 51वें मैच में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से है। दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत है। हार्दिक इस सीजन से पहले तक मुंबई की टीम से ही खेलते थे। ऐसे में मुंबई के कप्तान रोहित से उनकी टक्कर देखने लायक होगी। मुंबई की टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है। वहीं, गुजरात की टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। मुंबई की टीम अगर एक भी मैच हारती है, तो प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *