07:04 PM, 09-May-2022
MI vs KKR Live: मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
06:38 PM, 09-May-2022
MI vs KKR Live: पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम में पिछले पांच मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम दो मैच जीती है। वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों की इकोनॉमी रेट शानदार रही है। पिछले पांच मैचों में पहले इनिंग्स का स्कोर कुछ इस प्रकार रहा है- 181, 155, 158, 143, 208 रन।
06:35 PM, 09-May-2022
MI vs KKR Live: रोहित भी बना सकते हैं खास रिकॉर्ड
रोहित भी मुंबई की तरफ से आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 88 रन दूर हैं और वह सोमवार को इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। मुंबई के बल्लेबाज रोहित, किशन और सूर्यकुमार यादव जहां पावरप्ले का अच्छी तरह से उपयोग करने में माहिर हैं वहीं केकेआर पहले छह ओवरों में रन बनाने के लिए जूझ रहा है।
केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि हम पावरप्ले में संघर्ष करते रहे हैं जो इस पूरे सत्र में हमारे लिए निराशाजनक रहा। पूरे टूर्नामेंट में बीच के ओवरों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तथा डेथ ओवरों में भी हमने बुरा खेल नहीं दिखाया।
06:34 PM, 09-May-2022
MI vs KKR Live: मुंबई बिगाड़ सकती है खेल
मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वह अब अन्य टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं। वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 12 अंक हैं, जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं।
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर को शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से बड़ी हार झेलनी पड़ी। उसके 11 मैचों में आठ अंक है। वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है, लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती।
06:34 PM, 09-May-2022
MI vs KKR Live: केकेआर के लिए सही प्लेइंग-11 चुनना जरूरी
कोलकाता को यदि आईपीएल में अपनी धुंधली उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उसे जल्द से जल्द सही प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना होगा। पिछले मैच में गुजरात पर मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस का मनोबल बढ़ा होगा और टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ आज मैदान पर उतरेगी।
शीर्ष क्रम में कई संयोजन आजमाना और टीम में लगातार बदलाव करना इस सीजन केकेआर को भारी पड़ा है। वह तालिका में शीर्ष पर काबिज लखनऊ सुपर जाएंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगा। दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस पर पांच रन से जीत दर्ज की थी।
06:26 PM, 09-May-2022
MI vs KKR Live: मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कोलकाता की टीम में पांच बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2022 के 56वें मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी है। वहीं, मुंबई की टीम केकेआर के समीकरण को बिगाड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी। मुंबई की टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है।