मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनकी पत्नी संजना ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया। वहीं पोलार्ड के हाथ से गेंद छूटकर अंपायर को जा लगी। मैच में रोहित के विकेट पर भी खासा विवाद हुआ। यहां हम इस मैच के रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
When you just tired of #IPL Umpiring standards !!!
LE Pollard : 😎 #MIvKKR | #KKRvsMI | #IPL2022 https://t.co/9U6x7iZR8G
— Sachin B (@iamSACHIN_B) May 9, 2022
मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता की टीम के लिए जीत बहुत जरूरी थी। इस मैच में हारने पर कोलकाता प्लेऑफ से बाहर हो जाती, लेकिन कोलकाता ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब कोलकाता को हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करनी है। मुंबई पर कोलकाता की जीत से फैंस बेहद खुश नजर आए।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन पहली बार अपनी पुरानी लय में दिखे। उन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर कोलकाता के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस मैच में कोलकाता ने अच्छी शुरुआत की थी और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन बुमराह ने कोलकाता के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और बड़े स्कोर की उम्मीदें खत्म कर दीं।
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी से उनकी पत्नी संजना गणेसन बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने मैच के बाद लिखा कि उनका पति फायर है। इस सीजन में बुमराह ने अब तक पांच विकेट निकाले थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर कोलकाता की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।