Mi Vs Kkr Photos: बुमराह की गेंदबाजी पर पत्नी संजना ने लिखा- मेरा पति फायर है, पोलार्ड ने अंपायर पर फेंकी गेंद

आईपीएल में 2022 कोलकाता की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लगातार जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करने वाली कोलकाता ने बीच में बेहद खराब प्रदर्शन किया और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। अब कोलकाता अपने बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे, तभी यह टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। मुंबई के खिलाफ मैच में कोलकाता ने इसी तरह का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों ने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया, लेकिन गेंदबाजों ने बाद में कमाल किया और अपनी टीम को जीत दिला दी। 

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनकी पत्नी संजना ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया। वहीं पोलार्ड के हाथ से गेंद छूटकर अंपायर को जा लगी। मैच में रोहित के विकेट पर भी खासा विवाद हुआ। यहां हम इस मैच के रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।

मुंबई के गेंदबाज कीरोन पोलार्ड की एक गेंद अंपायर को लगी। हालांकि, इससे अंपायर को कोई चोट नहीं लगी। दरअसल कोलकाता की पारी के दौरान जब पोलार्ड गेंदबाजी करने के लिए आए तो क्रिस ग्रेफनी अंपायरिंग कर रहे थे। गेंद पोलार्ड के हाथ से छूट गई और बल्लेबाज की तरफ जाने की बजाय सीधे अंपायर के पेट पर लगी। हालांकि, इससे अंपायर को कोई चोट नहीं लगी। 

 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता की टीम के लिए जीत बहुत जरूरी थी। इस मैच में हारने पर कोलकाता प्लेऑफ से बाहर हो जाती, लेकिन कोलकाता ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब कोलकाता को हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करनी है। मुंबई पर कोलकाता की जीत से फैंस बेहद खुश नजर आए। 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत  बुमराह इस सीजन पहली बार अपनी पुरानी लय में दिखे। उन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर कोलकाता के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस मैच में कोलकाता ने अच्छी शुरुआत की थी और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन बुमराह ने कोलकाता के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और बड़े स्कोर की उम्मीदें खत्म कर दीं। 

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी से उनकी पत्नी संजना गणेसन बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने मैच के बाद लिखा कि उनका पति फायर है। इस सीजन में बुमराह ने अब तक पांच विकेट निकाले थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर कोलकाता की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *