Mohan Juneja Death: KGF Chapter 2 Actor Mohan Juneja Passes Away, Know About Actor

Mohan Juneja Death News: साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता और कॉमेडियन मोहन जुनेजा का शनिवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. मोहन लंबे वक्त से बीमार थे और उनका बेंगलुरू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. मोहन ने शंकर नाग की फिल्म वॉल पोस्टर से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हाल ही में उन्होंने कन्नड़ फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 में भी काम किया था. मोहन ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था.

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी किया काम
मोहन राज कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा रहे हैं. मोहन कर्नाटक के तुमकुर के रहने वाले थे. उन्होंने अपने करियर में विलेन का रोल निभाया. इसके अलावा कॉमेडी में भी खूब नाम कमाया. उनकी यादगार फिल्मों में चेलेता (Chellata) सबसे ऊपर है. मोहन ने कई बड़े सितारे के साथ काम किया है, जिनमें दर्शन, पुनीत राजकुमार, अंबरीश और शिवराजकुमार जैसे अभिनेता शामिल हैं.

केजीएफ में किस रोल में दिखे थे मोहन जुनेजा
मोहन जुनेजा यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और  ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों ही फिल्मों नज़र आए थे, हालांकि उनका रोल दोनों ही फिल्मों में कुछ खास लंबा नहीं था. ‘केजीएफ’ में मोहन जुनेजा ने नागाराजू का किरदार निभाया था, जो पत्रकार आनंद इंगलागी का खबरी होता है, जो पत्रकार को रॉकी भाई की कहानी सुनाता है. फिल्म में रोल भले ही छोटा था, लेकिन कहानी में अहम कड़ी थे वो.

केजीएफ 2 के निर्माता में से एक रहे होमबाले फिल्म्स ने मोहन की मौत पर दुख व्यक्त किया है.  होमबाले फिल्म्स ने ट्वीट किया, “अभिनेता मोहन जुनेजा के परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. वो कन्नड़ फिल्मों और हमारे केजीएफ परिवार के सबसे जाने-माने चेहरों में से एक थे.”

रणबीर नहीं.. इसके साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं आलिया भट्ट, शेयर किया वीडियो

Katrina Kaif Break Up: जब रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ के करियर पर पड़ा था असर, कही थी ये बात!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *