Mohini Ekadashi 2022 Know Date Auspicious Muhurt And Paran Time Of Ekadashi Method Of Worship

Mohini Ekadashi 2022 Date Auspicious Time: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है. इन एकादशियों में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस एकादशी तिथि को भगवान विष्णु ने मोहिनी का स्वरूप धारण किया था. इस लिए इस एकादशी को मोहिनी एकादशी नाम दिया गया. मोहिनी एकादशी को भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा और अर्चना करने से सभी प्रकार के पाप व दुख दूर हो जाते हैं. इस दिन मोहिनी एकादशी व्रत कथा का पाठ करने या सुनने से एक हजार गायों के दान के बराबर पुण्य मिलता है. 

मोहिनी एकादशी व्रत 2022- शुभ मुहूर्त

मोहिनी एकादशी तिथि की शुरुआत 11 मई बुधवार को शाम 7 बजकर 31 मिनट पर हो गई, जो कि 12 मई गुरुवार को शाम 6 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगी. उदया तिथि के अनुसार, मोहिनी एकादशी 12 मई को रखा जाएगा.

मोहिनी एकादशी व्रत  2022 –पारण टाइम

जो लोग मोहिनी एकादशी का व्रत आज यानी 12 मई को रख रहें हैं. वे व्रत का पारण 13 मई, शुक्रवार को सूर्योदय के बाद करें. मोहिनी एकादशी व्रत पारण का समय (Mohini Ekadashi Vrat 2022 Paran Time) सुबह 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि का समापन 13 मई को शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा.

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *