Mp गजब है: दो क्वार्टर शराब पीने के बाद भी नहीं हुआ नशा, शराबी ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी, न्याय की गुहार लगाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Wed, 11 May 2022 10:57 AM IST

सार

मध्य प्रदेश में एक शराबी ने शराब के दो क्वार्टर पीने के बाद नशा न होने पर गृहमंत्री को पत्र लिखकर शराब में मिलावट होने की शिकायत की और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर न्याय मांगा।

शराब उपभोक्ता लोकेंद्र सोठिया।

शराब उपभोक्ता लोकेंद्र सोठिया।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने शराब में मिलावट की शिकायत के लिए गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी है। शराबी ने ठेकेदार पर शराब में मिलावट के साथ ही खुद के आर्थिक नुकसान होने की बात कही है। शख्स बीते 20 साल से शराब पी रहा है। शराबी ने दो क्वार्टर पीने के बाद नशा न होने की शिकायत करते हुए गृहमंत्री और उज्जैन एसपी को पत्र लिखकर ठेकेदार पर शराब में पानी मिलाने और कंपनी पर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल उज्जैन निवासी लोकेंद्र सोठिया ने 12 अप्रैल को क्षीर सागर क्षेत्र स्थित एक शराब दुकान से चार क्वार्टर देशी शराब खरीदी थी, जिसके दो क्वार्टर पीने के बाद उन्हें नशा नहीं हुआ और उन्हें शराब में पानी मिलाये जाने की आशंका हुई। लिहाजा लोकेंद्र शराब दुकानदार के पास पहुंचे और शिकायत की, जिस पर दुकानदार ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि तुमसे जो करते बने कर लो। दुकानदार की धमकी के बाद लोकेंद्र ने शिकायत करने का निश्चय किया।

लोकेंद्र शराब की दो बोतल लेकर आबकारी विभाग पहुंचे और शिकायत की कि शराब में पानी मिलाया गया है। उसने अधिकारियों से शराब की बोतल में पानी की जांच करने और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की। 

लोकेंद्र सेठिया का कहना है कि मैं ठेकेदार पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई चाहता हूं कि जो मेरे साथ हुआ, वह अन्य किसी कस्टमर के साथ ना हो। उन्होंने कहा कि वे बीते 20 साल से शराब पी रहे हैं, इसलिए उन्हें इसमें मिलावट की जानकारी हो गई, लेकिन जो लोग इसे पीने आते हैं उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *