MS Dhoni On Chennai Super Kings Defeat Against Royal Challengers Bangalore CSK Vs RCB IPL 2022 | CSK Vs RCB: धोनी ने बताया हार का कारण, बोले

Dhoni on CSK Defeat: IPL में बुधवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने थी. इस मैच में RCB ने CSK को 13 रन से मात दी. हार के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी टीम की बल्लेबाजी से निराश दिखे. उन्होंने हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें बल्लेबाजी ले डूबी.

धोनी ने कहा, ‘उन्हें (RCB) 170 के आसपास रोककर हमने बहुत अच्छा किया लेकिन बल्लेबाजी के कारण हमें हारना पड़ा. जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो आपको अपने शॉट्स खेलने की बजाय यह देखना होता है कि परिस्थिति की मांग क्या है. अगर हमारी बल्लेबाजी थोड़ी भी ठीक हो जाती तो हमें आखिरी ओवर में इतने ज्यादा रन बनाने की स्थिति पैदा नहीं होती.’

धोनी कहते हैं, ‘हमने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत की थी. हमारे पास विकेट भी थे. पिच भी बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जा रही थी. समस्या यह रही कि एक वक्त बाद हम लगातार विकेट खोते रहे. चेज़ करने में कैलकुलेशन जरूरी होता है. मध्यक्रम में जब आप बल्लेबाजी करते हैं तो यह काम आपको करना होता है.’

चेन्नई की सातवीं हार
इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली (30), डुप्लेसिस (38) और महिपाल (42) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 173 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई ने भी पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद चेन्नई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह हार इस सीजन में चेन्नई की सातवीं हार है. प्वॉइंट्स टेबल में चेन्नई 9वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें..

IPL 2022 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे होगी फॉर्म में वापसी

IPL: इन खिलाड़ियों ने लगाया है सबसे धीमा शतक, लिस्ट में वॉर्नर और बटलर भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *