Mumbai Indians First Time Lost 9 Matches In IPL History Worst IPL Season For MI IPL Seasonwise Performance Of MI

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन बेहद खराब साबित हुआ. 5 बार IPL ट्राफी अपने नाम करने वाली मुंबई की टीम को इस सीजन में अब तक 9 मैचों में हार मिल चुकी है. IPL के इतिहास में यह पहली बार है जब मुंबई इतने मैच हारी है. इससे पहले साल 2009 और 2018 में मुंबई को 8-8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

IPL 2009: मुंबई के लिए दूसरा सबसे खराब सीजन
IPL 2022 से पहले तक साल 2009 में हुआ IPL मुंबई के लिए सबसे खराब सीजन रहा था. उस सीजन में मुंबई ने अपने 14 में से 8 मुकाबले गंवाए थे. मुंबई की टीम तब प्वॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही थी. हालांकि उस सीजन में 11 मैच तक मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में थी. तब मुंबई 11 में से 5 मैच जीत चुकी थी लेकिन उसे आखिरी के तीनों मुकाबलों में बैक टू बैक हार हाथ लगी थी.

IPL 2018: तीसरा सबसे खराब सीजन
साल 2018 में हुए IPL में भी मुंबई को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. तब लीग स्टेज में यह टीम 12 अंक के साथ 5वें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ चूक गई थी. आखिरी मैच में हार के कारण मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी.

सबसे ज्यादा बार IPL ट्रॉफी जीती है मुंबई
मुंबई इंडियंस ने पहली बार साल 2013 में IPL ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी वह चैंपियन बनी. इस तरह मुंबई ने कुल 5 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की. इस मामले में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई 4 बार IPL चैंपियन बनी है.

यह भी पढ़ें..

IPL 2022 विराट के लिए दूसरा सबसे खराब सीजन साबित हो रहा, आंकड़े दे रहे गवाही

CSK vs DC: ड्रेसिंग रूम में बैठकर बल्ला चबाते देखे गए धोनी, अमित मिश्रा ने ऐसे लिए मजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *