Mumbai Indians Players Celebrates Rohit Sharma Birthday Ritika Sajdeh Hugs Rohit

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रात राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे. राजस्थान की टीम जहां आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने उतरेगी, वहीं मुंबई की कोशिश हार के सिलसिले को खत्म कर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी. इसी के साथ मुंबई आज के मैच को खास तौर पर अपने कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी जीतना चाहेगी. दरअसल आज रोहित शर्मा का जन्मदिन है. ऐसे में मुंबई के खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि आज अपने कप्तान को वह जीत का तोहफा दें.

बहरहाल, मैच में तो अभी कुछ वक्त बाकी है. ऐसे में मुंबई कैंप ने इस खास मैच से पहले अपने कप्तान का जन्मदिन मनाया है. मुंबई इंडियंस ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बारी-बारी से रोहित को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी नजर आती हैं. 


मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के इस खास दिन पर एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और विराट कोहली रोहित शर्मा के बारे में बात करते नजर आते हैं. वीडियो में नजर आ रही वीडियो क्लिप गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ से ली गईं हैं. इस वीडियो में कोहली एक मजेदार पुराना किस्सा सुनाते हैं, जिसमें वह बताते हैं कि उन्होंने पहली बार रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखी थी तो उनका क्या रिएक्शन था.


यह भी पढ़ें..

IPL 2022: जीरो पर आउट होते ही सीधे डिनर करने पहुंच गए आंद्रे रसेल, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ने लगा मजाक

IPL 2022: ‘पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा है’, विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले सौरव गांगुली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *