06:40 PM, 29-Apr-2022
पिछले मैच का हाल
दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। लखनऊ ने मुंबई को 36 रन से हराया था तो वहीं पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ 11 रन से जीत हासिल की थी।
06:36 PM, 29-Apr-2022
अभी तक का हाल
लखनऊ की टीम ने अभी तक खेले गए आठ मैचों में पांच जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स ने आठ में चार जीत हासिल की है और आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।
03:30 PM, 26-Apr-2022
PBKS vs LSG Live: राहुल और मयंक आमने-सामने, लखनऊ को मिलेगी पंजाब से टक्कर, थोड़ी देर में होगा टॉस
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 का आज 42वां मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने-सामने है। दोनों टीमों के कप्तान यानी लखनऊ के केएल राहुल और पंजाब के मयंक अग्रवाल दोनों दोस्तों के बीच भी आज क्रिकेट की जंग है।
Hello and welcome to Match 42 of #TATAIPL.#PBKS will take on #LSG at the MCA Stadium, Pune.
Who are you rooting for?#PBKSvLSG pic.twitter.com/Jug5kSytkL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2022