04:28 PM, 07-May-2022
चहल की गेंद पर बोल्ड हुए भानुका
भानुका राजपक्षा एक बार फिर से तेज और अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। भानुका ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 27 रन बनाए। 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 93/2, जॉनी बेयरस्टो (47*), मयंक अग्रवाल (1*)
04:16 PM, 07-May-2022
पंजाब के 50 रन पूरे
पंजाब ने शिखर धवन का विकेट गंवाने के बावजूद अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। युजवेंद्र चहल के पहले ओवर से आठ रन आए। सात ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 56/1, जॉनी बेयरस्टो (32*), भानुका राजपक्षा (8*)
04:08 PM, 07-May-2022
पहला पावरप्ले समाप्त
शुरू के छह ओवर यानी पहला पॉवरप्ले दोनों टीमों के लिए मिलाजुला रहा। पंजाब ने इस दौरान 48 रन बनाए तो वहीं राजस्थान को एक विकेट मिला। छह ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 48/1, जॉनी बेयरस्टो (31*), भानुका राजपक्षा (1*)
04:01 PM, 07-May-2022
अश्विन को पहली सफलता, धवन आउट
रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में शिखर धवन को पवेलियन की राह दिखा दी। ओवर की पहली गेंद पर धवन मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वहां मौजूद जोस बटलर ने एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया। धवन ने आउट होने से पहले 16 गेंदों में 12 रन बनाए।
03:56 PM, 07-May-2022
बोल्ट ने खर्चे 18 रन
ट्रेंट बोल्ट दूसरा ओवर मेडन डालने के बाद तीसरे ओवर में फिर से बेहद महंगे साबित हुए। उनके ओवर में बेयरस्टो और धवन ने मिलकर 18 रन बटोरे। पांच ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 46/0, जॉनी बेयरस्टो (31*), शिखर धवन (12*)
03:44 PM, 07-May-2022
बोल्ट की मेडन ओवर
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में 10 रन लुटाने के बाद दूसरे ओवर में जोरदार वापसी की। उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और मेडन डाला। तीन ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 17/0, जॉनी बेयरस्टो (11*), शिखर धवन (5*)
03:39 PM, 07-May-2022
बोल्ट की महंगी शुरुआत
ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ओवर में 10 रन खर्च दिए। उनके ओवर में बेयरस्टो ने दो चौके लगाए और टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। एक ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 10/0, जॉनी बेयरस्टो (10*), शिखर धवन (0*)
03:36 PM, 07-May-2022
मैच शुरू
पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की है। जबकि राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट को नई गेंद थमाई है।
03:08 PM, 07-May-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स :
शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स :
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युज़वेंद्र चहल
🚨 Team News 🚨@PunjabKingsIPL remain unchanged.
1⃣ change for @rajasthanroyals as Yashasvi Jaiswal is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/Oj5tAfX0LP #TATAIPL | #PBKSvRR
A look at the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/nVh7V6mG8B
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022
03:07 PM, 07-May-2022
पंजाब में कोई बदलाव नहींं
पंजाब किंग्स ने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है और पुरानी टीम पर ही दांव लगाया है।
03:05 PM, 07-May-2022
राजस्थान ने यशस्वी की वापसी
राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल को वापस टीम में शामिल किया है। उन्हें करुण नायर की जगह मौका दिया गया है।
03:02 PM, 07-May-2022
टॉस रिपोर्ट
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
02:59 PM, 07-May-2022
लिविंगस्टोन बनाम बटलर
इंग्लैंड के दो विस्फोटक और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज आमने-सामने हैं। राजस्थान की तरफ से जो बटलर तो पंजाब की तरफ से लियम लिविंगस्टोन पर सभी की नजर रहेगी।
Big HITS Loading… 💪 💪#TATAIPL | #PBKSvRR | @liaml4893 | @josbuttler pic.twitter.com/jc2QhklEXu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022
02:53 PM, 07-May-2022
शीर्ष चार में पहुंचना चाहेगी पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वह आज के मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दावेदारी को और मजबूत करने की कोशिश करेगी। वह इस वक्त 10 में पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। पंजाब की टीम अगर आज का मुकाबला जीतती है तो वह रन रेट के आधार पर शीर्ष चार में शामिल हो सकती है।
02:49 PM, 07-May-2022
हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की दावेदार मानी जा रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने पिछले दोनों मैच हारी है। उसे मुंबई और कोलकाता दोनों ने बड़े अंतर से हराया। ऐसे में टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। राजस्थान की टीम हालांकि अभी भी 10 में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।