Punjab Kings Won By 8 Wickets Shikhar Dhawan Half Century Gujarat Titans GT Vs PBKS

Shikhar Dhawan Liam Livingstone Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2022: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब के लिए शिखर धवन ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. जबकि भानुका रापपक्षे ने 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया. वहीं टीम के लिए साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली. 

पंजाब किंग्स की टीम इस मैच का टॉस हार गई थी. लेकिन उसने मैच पर कब्जा कर लिया. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. लेकिन बेयरस्टो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वहीं भानुका राजपक्षे ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 

धवन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. लिविंग स्टोन ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने महज 10 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. 

गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. इस दौरान साई सुदर्शन ने टीम के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. उनकी इस नाबाद पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जबकि विकेटकीपर बैट्समैन ऋद्धिमान साहा ने 21 रनों का यागदान दिया. साहा ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया. इनके अलावा कोई भी बैट्समैन कुछ खास नहीं कर सका. 

पंजाब किंग्स के लिए कगीसो रबाडा ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 33 रन दिए. जबकि अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया. ऋषि ने 4 ओवरों में 26 रन दिए. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022: गुजरात के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद रबाडा ने रचा इतिहास, तोड़ा अमित मिश्रा को ये बड़ा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *