देश के ब्रांड बाजार में हिंदी सिनेमा का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सितारा कोई है तो वह रणवीर सिंह हैं। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ से उनके करियर ने नया मोड़ लिया। तब से कभी थोड़ा सुस्त तो कभी थोड़ा तेज रफ्तार रहे लेकिन, रणवीर सिंह का करियर अपनी मंजिल की तरफ ठीक ठाक चलता रहा है। वह ‘किल दिल’ और ‘लुटेरा’ के उस दौर से भी बाहर निकल आए हैं जब उनकी फिल्मों की ओपनिंग दहाई करोड़ में पहुंचने को तरस जाती थीं। लेकिन, उनकी पिछली फिल्म ‘83’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने और अब फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर हवा न बन पाने से हिंदी फिल्म जगत सकते में हैं। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘जयेभाई जोरदार’ करीब 50 करोड़ की लागत से बनी हैं और इसकी ओपनिंग का इसके 20 फीसदी से कम रहना रणवीर की ब्रांडिंग को तगड़ा झटका दे सकता है।
रणवीर की 5 बेस्ट ओपनिंग वाली फिल्में
रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे हिट फिल्म ‘पद्मावत’ रही है। फिल्म ने कुल 302.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया और पहले दिन की इसकी ओपनिंग रही 24 करोड़ रुपये। ये रणवीर सिंह के पूरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है। बॉक्स ऑफिस पर 240.31 करोड़ रुपये कमाने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ ने पहले दिन 20.72 करोड़ रुपये कमाए थे और इसके बाद रिलीज हुई आलिया भट्ट के साथ वाली उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ की ओपनिंग रही थी 19.40 करोड़ रुपये। अपनी लागत निकालने में कामयाब रही फिल्म ‘गुंडे’ ने पहले दिन 16.12 करोड़ रुपये और ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ ने रणवीर की पांच सबसे अच्छी ओपनिंग वाली फिल्मों में पांचवें नंबर पर रहते हुए 16 करोड़ रुपये कमाए थे। उनकी पिछली फिल्म ‘83’ की पहले दिन की कमाई 12.64 करोड़ रुपये रही थी।
‘83’ की नाकामी का असर नहीं
‘पद्मावत’, ‘सिंबा’ और ‘गली बॉय’ में हिट की हैट्रिक लगाने वाले रणवीर सिंह पर अपनी पिछली फिल्म ‘83’ की बॉक्स ऑफिस पर नाकामी का खास असर दिखता नहीं है। वह एक खिलंदड़ कलाकार की अपनी इमेज को बनाए रखने के लिए कपड़ों की रंगीनियों और अपनी उछलकूद में अब भी खोए रहते हैं। लेकिन, सिनेमा के दर्शक इसी के चलते अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वह इतना दिखते हैं कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ देखने की खास ललक दर्शकों में दिख नहीं रही। फिल्म इंडस्ट्री के आंकड़ों पर लगने वाले सट्टा पर नजर रखने वाले भी हालात बहुत अच्छे नहीं बता रहे।
‘लुटेरा’ और ‘किल दिल’ से कम ओपनिंग?
फिल्म की एडवांस बुकिंग से मिल रहे रुझानों और अभी तक के अनुमानों के मुताबिक फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ अपनी रिलीज के पहले दिन चार से पांच करोड़ रुपये कमाती दिख रही है। रणवीर सिंह के करियर में इस तरह की ओपनिंग लेने वाली फिल्में उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही हैं। 10 करोड़ रुपये से कम की ओपनिंग लेने वाली रणवीर सिंह की अब तक की फिल्मों में ‘किल दिल’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने आठ और नौ साल पहले क्रमश: 6.53 करोड़ रुपये और 5.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।