Rashid Latif Told Rishabh Pant To Be The Next Captain Of Team India

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि वो भविष्य में टीम इंडिया के भी कप्तान बन सकते है. वहीं, अब पाकिस्तान के राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में बताया है कि कौन सा खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है. 

इस खिलाड़ी में है क्षमता 

टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केएल राहुल एक अच्छा विकल्प नहो सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में पंजाब का नेतृत्व किया है. लेकिन मुझे लगता है कि भारत को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में युवा विकल्प की तलाश करनी चाहिए.जिसमे ऋषभ पंत काफी ज्यादा फिट बैठते हैं. अगर वो अपनी फिटनेस को बनाए रखते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी हमेशा अलग हटकर सोचते थे. पंत भी कुछ उसी तरह से हैं. उनके पास गेम को लेकर एक अलग प्लान हैं. 

आप को बता दें कि पंत इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में भी दिल्ली की कप्तानी की थी. उन्हें तब अय्यर के चोटिल होने के बाद कप्तान बनाया था. इस दौरान उनकी कप्तानी में दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया था.   

हार्दिक भी हो सकते हैं विकल्प 

हार्दिक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाज़ी करते रहते हैं तो वो भी टीम इंडिया के कप्तान के विकल्प के रूप में आ सकते हैं. लेकिन ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *