Ravivar Upay Sunday Remedies Recite Surya Chalisa Path Get 5 Amazing Benefits

Sunday Surya Puja: हिंदू धर्म में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी विशेष देवी-देवता को समर्पित है और उस दिन उसी देवी देवता की पूजा-अर्चना और उपासना की जाती है. तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. आज रविवार का दिन है. यह दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान सूर्य नारायण की उपासना (Surya Narayan Upasna) के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे अनेकोनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं जिस जातक की कुंडली में भगवान सूर्य नारायण की स्थिति मजबूत है तो उसकी कीर्ति चारों दिशाओं में फैलती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सूर्य देव की विधि-विधान और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करता है और सूर्य चालीसा का पाठ करता है तो उस व्यक्ति का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है.

रविवार के दिन करें ये उपाय (Ravivar Upay):

  • जिन लोगों को दीर्घायु की इच्छा हो उन्हें नियमित रूप से सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए. यदि उनके प्रतिदिन सूर्य चालीसा का पाठ संभव न हो तो उन्हें रविवार के दिन सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. इससे उन्हें लंबी उम्र प्राप्त होगी.
  • सूर्य चालीसा का नियमित रूप से पाठ करने से शारीरिक, मानसिक कष्टों के साथ -साथ अन्य सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं.
  • सूर्य चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति सभी रोगों से मुक्ति हो जाता है तथा साथ ही आरोग्य जीवन प्राप्त होता है.
  • सूर्य चालीसा का नियमित रूप से पाठ करने से अकाल मृत्यु के योग टल जाते हैं.
  • जो व्यक्ति नियमित रूप से सूर्य चालीसा का पाठ करता है उसके यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. साथ ही समाज में उसका मान सम्मान काफी बढ़ जाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *