Rcb Vs Pbks Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता, पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

04:45 PM, 13-May-2022

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर :

विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर,शाहबाज़ अहमद,वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज

पंजाब किंग्स :

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपाक्षा, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़

04:43 PM, 13-May-2022

बिना बदलाव के उतरी आरसीबी

बैंगलोर की टीम ने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है। 

04:41 PM, 13-May-2022

पंजाब की टीम में एक बदलाव

पंजाब किंग्स ने एक बड़ा बदलाव करते हुए संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बराड़ को टीम में शामिल किया है। 

04:37 PM, 13-May-2022

टॉस रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

04:34 PM, 13-May-2022

पिच रिपोर्ट 

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों की मददगार साबित हो सकती है। आज के मुक़ाबले में बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, ऐसे में आज हाई स्कोरिंग मैच देखने का मिल सकता है। 

04:31 PM, 13-May-2022

पंजाब के लिए करो या मरो का मैच

पंजाब की टीम 11 मैच में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। ऐसे में उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आज के मैच के साथ-साथ बाकी के दोनों मैच भी हर हाल में जीतने होंगे। 

05:27 PM, 13-May-2022

प्लेऑफ की जंग रोचक

लीग मैचों में अब 10 मुकाबले और खेले जाने हैं। लेकिन इस दौरान गुजरात की टीम ने ही सिर्फ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब तीन स्थान के लिए सात टीमों के बीच भिड़ंत है। इस लिहाज से पंजाब और बैंगलोर के बीच हो रहा यह मैच भी दोनों टीम के लिए बेहद अहम है। 

05:17 PM, 13-May-2022

RCB vs PBKS Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता, पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 का आज 60वां मुकाबला खेला जा रहा है। लीग के आखिरी चरण के लीग मुकाबलों में आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *