Rishabh Pant Again Clashed With The Umpire On A No-ball In The Match Between Delhi Capitals And Kolkata Knight Riders

Rishabh Pant Viral Video: IPL 2022 सीजन के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट हरा दिया. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की यह लगातार 5वीं हार है. इस हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई.

अंपायर से फिर उलझे ऋषभ पंत

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में पंत एक बार फिर नो-बॉल पर अंपायर से भिड़ गए. यह वाक्या पारी के 17वें ओवर में हुआ. ललित यादव की बॉल पर नीतीश राणा ने छक्का मारा. साथ ही हाइट के वजह से अंपायर ने नो-बॉल करार दिया.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कटी थी पूरी मैच फीस

इससे पहले पंत राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ में भी विवादों में रहे. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम जब बैटिंग कर रही थी उस दौरान अंपायर ने एक बॉल को नो-बाल नहीं दिया. जिसके बाद पंत आग बबूला हो गए थे. पंत की इस मैच की पूरी फीस काट ली गई थी.

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 146 रनों का स्कोर बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए नीतीश राणा ने 57 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कुलदीप यादव ने 4 जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 विकेट झटके. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 19 ओवर में मैच लिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए वार्नर ने सबसे ज्यादा 42 रनों का योगदान दिया. वहीं, रोवमैन पॉवेल ने 33 और अक्षर पटेल ने 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

IPL इतिहास में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट, पिछले साल का पर्पल कैप विनर भी शामिल

KL Rahul: केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया सिक्स पैक का फोटो, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *