Rohit Sharma Birthday Ritika Sajdeh Mumbai Indians: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है. टीम इस सीजन की पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले का भी जादू देखने को नहीं मिला है. हालांकि इन सभी खराब खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि आज रोहित शर्मा का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर टीम ने केक कटवाया है. इस दौरान रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद रहीं.
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित केक काट रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी रितिका भी मौजूद रहती हैं. रोहित पहले रितिका को गले लगाते हैं और इसके बाद केक काटते हैं. रितिका, रोहित को के भी खिलाती हैं. इस दौरान मुंबई के दूसरे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहते हैं. सूर्यकुमार यादव और जयदेव उनादकट समेत कई खिलाड़ी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं.
गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. यह मैच 30 अप्रैल को खेला जाएगा.
A #OneFamily waala birthday celebration for the skip 🍰
Wishing you a fantastic birthday, Ro 💙#DilKholKe #MumbaiIndians @ImRo45 MI TV pic.twitter.com/XTug1AfMof
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 30, 2022
Happiest birthday Skip 🤩🥳
The way you have always supported and encouraged me and continue to do so for all the young players out there, is simply amazing! Wish you more and more success with every passing year. Stay blessed @ImRo45 bhai 😇 pic.twitter.com/naKImu1puY
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) April 30, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022: इयान बिशॉप बोले- मुंबई इंडियंस की लगातार हार से रोहित शर्मा ‘टूट’ गए हैं
PBKS vs LSG: कगीसो रबाडा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, मलिंगा समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे