DC Podcast: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने अपनी फ्रेंचाइजी के एक पॉडकास्ट शो में खुद से जुड़े कई किस्से सुनाए हैं. इनमें उनके गरीबी से जुड़े कुछ किस्से तो हैं ही साथ ही हाल ही में उनके मुंबई आने के बाद शुरुआती दिनों का एक मजेदार किस्सा भी शामिल है.
पॉवेल ने बताया कि IPL के लिए जब वह मुंबई पहुंचे तो उन्हें शुरुआती कुछ दिन टॉवेल लपेटकर बिताने पड़े. पॉवेल बताते हैं, ‘जब मैं मुंबई आया तो मुझे बताया गया कि एयरलाइंस के पास मेरा कोई बैग नहीं है. सिर्फ एक चीज जो मेरे पास थी वह मेरा हैंडबैग था. मेरे पास कोई अतिरिक्त कपड़े नहीं थे. ऐसे में मुझे 2 से 3 दिन अपने होटल के कमरे में टॉवेल लपेटकर गुजारने पड़े. इस बीच कोई भी रूम का दरवाजा खटखटाता तो मैं दरवाजे के पीछे होकर बात करता था.’
रोवमैन पॉवेल ने इस सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 161 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. IPL के शुरुआती कुछ मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन अब उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है.
Watch the entire #DCPodcast episode on our Facebook Page and Youtube Channel.
Listen on @spotifyindia👇🏻https://t.co/oedm7lnTaS
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 10, 2022
रोवमैन पॉवेल एक बेहद गरीब परिवार से आए हैं. वह टीन शेड के एक घर में रहते थे, जहां बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता रहता था. ऐसे में जैसे-तैसे उनकी रात गुजरती थी. घर में कई बार खाने के लिए कुछ भी नहीं होता था. उनकी मां ने बेहद संघर्ष करते हुए उन्हें पढ़ाया और इस लायक बनाया है.
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पॉवेल कहते हैं, ‘मैं एक बेहद छोटे गांव से आया हूं, जहां ज्यादातर परिवारों की मुख्य आय का साधन खेती है. बचपन के दिनों से मेरा सपना था कि मैं अपने परिवार को क्रिकेट और अपनी एजुकेशन के जरिए गरीबी से बाहर निकालूंगा. अब तक क्रिकेट ने मेरा अच्छा साथ दिया है. अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो एक सैनिक होता. प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले मैं एक सैनिक बनने जा रहा था.’
यह भी पढ़ें..
Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट