<p style="text-align: justify;"><strong>RR vs DC:</strong> राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनए. जवाब में दिल्ली ने 161 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. मैच के दौरान एक पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस पोस्टर में टी20 विश्वकप 2022 में 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड क्या होना चाहिए, इसका सुझाव दिया गया था. क्रिकेट प्रेमी इस पोस्टर को स्टैंड में दिखा रहा था और वह कैमरे में कैद हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईशान किशन को जगह नहीं</strong><br />इस पोस्टर में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का सुझाव दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, वहीं दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. कार्तिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान किशन और रविंद्र जडेजा को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. आईपीएल 2022 दोनों खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रहा है. वहीं फिनिशर की रूप में टीम में राहुल तेवतिया और ऑलरॉउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया गया शामिल</strong><br />रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहली पारी का हाल</strong><br />टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर आज सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ सात रन बनाए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आर अश्विन और देवदत्त पडिकल ने मोर्चा संभाला. अश्विन ने 38 गेंदों में 50 और देवदत्त पडिकल ने 30 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट चटकाए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/ipl/all-rounder-ravindra-jadeja-ruled-out-of-ipl-with-rib-cage-injury-chennai-super-kings-ceo-kasi-viswanathan-tells-pti-2121610">IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, चोटिल रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से हुए बाहर</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/ipl-shimron-hetmyers-wife-nirvani-is-like-a-model-the-love-story-of-both-is-filmy-2121596">Shimron Hetmyer Wife: किसी मॉडल से कम नहीं हैं हेटमायर की वाइफ, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी</a></strong></p>