Self Treat: Sonam Kapoor Learns To Make Chocolate Balls To Satisfy Her Pregnancy Cravings

Self Treat: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जवाॅय कर रही हैं. जिसकी कई तस्वीर वह सोशल अकाउंट पर अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी मीठे की क्रेविंग को मिटाने के लिए किसी हाॅटल में शेफ के साथ डेजर्ट बनाना सीख रही हैं. जी हां, दरअसल उनके एक दोस्त ने लंदन के हाॅटल में सोनम के लिए सरप्राइज रखा था. जहां पर वह खुद शेफ के साथ मिलकर जो मन चाहे बना सकती हैं. सोनम यह मौका कैसे छोड़ती. उन्होंने भी अपनी स्वीट खाने की इच्छा को पूरा कर लिया. और शेफ के साथ मिलकर चाॅकलेट बाॅल बनाया.


वहीं, सोनम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मैं गुड्स खा रही हूं, मेरे प्यारे दोस्त ने अपने पेटिसरी में मेरे लिए एक सरप्राइज बुक किया था. सोनम कपूर ने इसी साल मार्च में अपने फैंस को गुड न्यूज शेयर की थी. जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल अकाउंट के जरिए अपने पति के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बात शेयर की थी कि शुरुआत के कुछ दिन उनके लिए काफी कठिन रहे. आपको बता दें कि सोनम ने आनंद आहूजा के साथ साल 2018 में शादी की थी.

ये भी पढ़ें:- Boldness: बोल्डनेस की सारी हदें की पार, ईशा की इन तस्वीरों की फैन्स कर रहे हैं तारीफ

FIRST LOOK: साउथ फिल्म माइकल का फर्स्ट पोस्टर जारी, दर्शकों को मूवी का इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *