Shahid Kapoor Exit From Priyanka Chopra House In Early Morning Know Truth

Shahid Kapoor And Priyanka Chopra Affair Rumours: साल 2009 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था कमीने (Kaminey), इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लीड रोल निभाया था. शूटिंग के दौरान शाहिद और प्रियंका के प्यार के किस्से मशहूर होने लगे. दोनों का घर पास-पास ही था. इसके अलावा कई पार्टियों में प्रिंयका (Priyanka) और शाहिद (Shahid) को साथ में स्पॉट भी किया गया. दोनों के रोमांस की बातें करने वालों के लिए इतने सबूत काफी थे.

इसी दौरान एक दिन इनकमटैक्स डिपार्टमेंट वालों ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के घर सुबह साढ़ें सात बजे रेड मार दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त प्रियंका (Priyanka) अपने घर पर अकेली थीं. इनकमटैक्स वालों को देख वो घबरा गईं. उस वक्त प्रियंका ने अपनी मदद के लिए शाहिद को फोन किया. शाहिद (Shahid) भी जल्दबाजी में नाइटसूट बदले बिना पीसी के घर पहुंच गए.


प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के घर पर इनकमटैक्स की रेड पड़ी है ये बात मीडिया के लिए काफी बड़ी थी. घंटे भर में ही ये खबर देश भर में फैल गई, लेकिन इनकमटैक्स डिपार्टमेंट वालों ने क्या कार्रवाई की, क्या-क्या प्रिंयका के घर से लेकर गए, वहां से कितना पैसा मिला, कितनी ज्वैलरी मिली, इस बात को इतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिली, मगर सनसनी इस बात से फैल गई कि आखिर प्रिंयका चोपड़ा के घर पर शाहिद कपूर सुबह-सुबह क्या कर रहे थे वो भी नाइट सूट में. हालांकि, इस बारे में प्रियंका और शाहिद दोनों ने ही चुप्पी साधे रखी.


ये भी पढ़ें:- क्या इस वजह से हुआ था सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप, जानिए सलमान ने ऐसा क्या मांग लिया था?

हालांकि अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. जहां शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है, वहीं प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनास के संग ग्रैंड वेडिंग की थी. इन दोनों ही स्टार्स की वेडिंग काफी सुर्खियों में भी रही थी. इसके पीछे की वजह ये थी कि जहां शाहिद ने एक नॉर्मल लड़की से शादी की. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने एक विदेशी कलाकार संग सात फेरे लिए.

ये भी पढ़ें:- Janhit Mein Jari: फिल्म में कंडोम बेचने को लेकर ट्रोल हुईं नुसरत भरुचा, एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर मिले भद्दे कमेंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *