Shahid Kapoor Opened Up About Ex Boyfriend Of Wife Mira Rajput And Said Big Thing

Shahid Kapoor on Mira Rajput Ex Boyfriend: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ साल 2015 में अरेंज मैरिज की थी. तभी से ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन चुकी है. वहीं, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में एक साथ पहुंचे थे जहां दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. इसके अलावा इस इंटरव्यू में शाहिद (Shahid ) ने मीरा (Mira) के एक्स व्बॉयफ्रेड्स के बारे में भी बात की थी.

इंटरव्यू के दौरान मीरा (Mira) ने कहा कि- ‘शाहिद (Shahid) के बारे में मैं सब कुछ जानती हूं और शाहिद भी मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं’. मीरा (Mira) की इस बात पर शाहिद (Shahid) अचानक से कहते हैं कि -‘अब भी मैं तुम्हारे एक्स व्बॉयफ्रेंड्स की तलाश कर रहा हूं’. जब मीरा से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि ‘शाहिद के लव अफेयर्स के बारे में सब जानते हैं, आपके कितने रिलेशनशिप रहे हैं?’ तो शाहिद(Shahid) ने इसका जवाब देते हुए कहा- ‘मुझसे कम नहीं होंगे’. इसके अलावा शाहिद कपूर ने इस इंटरव्यू में मीरा और अपने एज गैप के बारे में भी बात की और बताया कि अक्सर उन्हें इस बात से जलन होती है कि मीरा को मुझसे 10 साल छोटे लड़कों पर क्रश रहता है. 

ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 13 के बाद बदल गई शहनाज़ गिल की ज़िंदगी, बोलीं- मैं तब भी बेस्ट थी, अब भी बेस्ट हूं

आपको बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शाहिद कपूर का नाम करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जुड़ गया था. दोनों के रिश्ते को लेकर बॉलीवुड गिलयारों में काफी चर्चा होती थी. करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद का नाम प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), विद्या बालन (Vidya Balan), अमृता राव (Amrita Rao) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ भी जुड़ चुका है.


 शाहिद और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी. आज शाहिद और मीरा बेटी मीशा और बेटे जै़न के माता-पिता बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की पहली झलक, जन्म के 100 दिन बाद अस्पताल से घर आई नन्ही परी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *