Srh Vs Csk Live: रोमांचक हुआ मुकाबला, हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों पर 56 रन की दरकार, पूरन क्रीज पर

10:43 PM, 01-May-2022

हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 68 रन की दरकार

हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 68 रन की दरकार है। उसकी तरफ से निकोलस पूरन और शशांक सिंह क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 135/4, शशांक सिंह (7*), निकोलस पूरन (24*)

10:41 PM, 01-May-2022

केन विलियमसन अर्धशतक से चूके 

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन अपने अर्धशतक से तीन रन से चूक गए। उन्हें 47 के स्कोर पर प्रिटोरियस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 131/4, शशांक सिंह (5*), निकोलस पूरन (22*) 

10:17 PM, 01-May-2022

मार्करम 17 रन बनाकर आउट

हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एडन मार्करम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 10 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें मिचेस सैंटनर ने जडेजा के हाथों कैच कराया। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 89/3, केन विलियमसन (31*), निकोलस पूरन (1*)

09:59 PM, 01-May-2022

हैदराबाद को लगे दोहरे झटके 

पहले पॉवरप्ले की समाप्ति पर मुकेश चौधरी ने हैदराबाद को दोहरे झटके दिए। उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया और फिर अगली गेंद पर राहुल त्रिपाठी को सिमरजीत सिंह के हाथों कैच कराया। अभिषेक ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए जबकि राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। छह ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 58/2, केन विलियमसन (18*), एडन मारक्रम (0*)

09:49 PM, 01-May-2022

हैदराबाद के 50 रन पूरे, अभिषेक-विलियमसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की सलामी जोड़ी ने हैदराबाद को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है और पांच ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है। पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 52/0, अभिषेक शर्मा (34*), केन विलियमसन (17*)

09:46 PM, 01-May-2022

सिमरजीत का एक और महंगा ओवर

ड्वेन ब्रावो की जगह खेल रहे सिमरजीत सिंह शुरू के दो ओवरों में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने दो ओवरों में 24 रन खर्च दिए हैं। चार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 46/0, अभिषेक शर्मा (30*), केन विलियमसन (15*)

09:41 PM, 01-May-2022

हैदराबाद की तेज शुरुआत 

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई के 203 रन के लक्ष्य के जवाब में तेज शुरुआत की है। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने पहले ही ओवर से बाउंड्री लगानी शुरू की है। दो ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 24/0, अभिषेक शर्मा (10*), केन विलियमसन (13*)

09:13 PM, 01-May-2022

चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 203 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने दो विकेट खोकर 202 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 99 रन बनाए तो वहीं डेवोन कॉन्वे 85 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से दोनों विकेट टी नटराजन ने लिए। 

 

09:02 PM, 01-May-2022

99 रन बनाकर आउट हुए ऋतुराज

ऋतुराज गायकवाड़ अपने शतक से एक रन से चूक गए हैं। उन्हें 99 के स्कोर पर नटराजन ने भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। इसी के साथ चेन्नई की टीम का पहला विकेट भी गिर गया है। नटराजन ने आउट होने से पहले 57 गेंदों में 99 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। 18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 183/1, डेवोन कॉन्वे (74*), एमएस धोनी (1*)

 

08:51 PM, 01-May-2022

यानसेन ने लुटाए 20 रन

मार्को यानसेन अपने आखिरी ओवर में बेहद खर्चीले साबित हुए। उनके इस ओवर में कॉन्वे ने दो छक्के और एक चौका समेत कुल 20 रन बटोरे। 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 153/0, ऋतुराज गायकवाड़ (83*), डेवोन कॉन्वे (62*)

08:44 PM, 01-May-2022

छक्के के साथ कॉन्वे का अर्धशतक

डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने मार्को यानसेन के चौथे ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

 

08:40 PM, 01-May-2022

बेअसर रहे हैं हैदराबाद के गेंदबाज

हैदरबाद को पहले विकेट की तलाश है और अब कप्तान केन विलियमसन ने शशांक सिंह को गेंद थमाई है। हालांकि उन्होंने भी अपने पहले ओवर में 10 रन खर्चे। 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 133/0, ऋतुराज गायकवाड़ (82*), डेवोन कॉन्वे (44*)

08:32 PM, 01-May-2022

उमरान का एक और महंगा ओवर

हैदराबाद के स्टार गेंदबाज उमरान मलिक इस मैच में पूरी तरह से कमजोर रहे हैं। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 17 रन खर्च दिए। उनके ओवर में ऋतुराज और कॉन्वे ने मिलकर एक छक्का और दो चौके लगाए। 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 117/0, ऋतुराज गायकवाड़ (77*), डेवोन कॉन्वे (33*)

08:26 PM, 01-May-2022

चेन्नई के 100 रन पूरे

वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद एडन मारक्रम गेंदबाजी कर रहे हैं और काफी महंगे साबित हो रहे हैं। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 15 रन लुटाये। इसके साथ चेन्नई के 100 रन भी पूरे हो गए हैं। 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 100/0, ऋतुराज गायकवाड़ (66*), डेवोन कॉन्वे (29*)

08:23 PM, 01-May-2022

ऋतुराज का 33 गेंदों में अर्धशतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने उमरान के दूसरे ओवर में लगातार दो चौके लगाकर 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 85/0, ऋतुराज गायकवाड़ (52*), डेवोन कॉन्वे (28*)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *