02:37 PM, 08-May-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
फ़ाफ डुप्लेसीस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोस हेजलवुड
सनराइज़र्स हैदराबाद:
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, फजलहक फ़ारुक़ी, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक
A look at the Playing XI for #SRHvRCB
Live – https://t.co/tEzGa6a3Fo #SRHvRCB #TATAIPL https://t.co/AJlux8Dwh9 pic.twitter.com/16XVWBvOVw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
02:35 PM, 08-May-2022
बिना बदलाव के उतरी आरसीबी
बैंगलोर की टीम आज बिना किसी बदलाव के उतरी है। उसने पिछली टीम पर भरोसा जताया है।
02:34 PM, 08-May-2022
सनराइजर्स में हुए दो बदलाव
हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। श्रेयस गोपाल और शॉन एबट की जगह जगदीश सुचित और फजलहक फ़ारुक़ी को खिलाया गया है।
03:02 PM, 08-May-2022
टॉस रिपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
02:58 PM, 08-May-2022
पिच-रिपोर्ट:
मैथ्यू हेडन ने पिच का मुआयना करने के बाद बताया कि पिच पर थोड़ा सा सूखापन है, जिसका मतलब है कि स्पिनरों को मदद मिलेगी। वहीं अगर तेज गेंदबाज हार्ड लेंथ पर पटकी हुई गेंद करते हैं तो उन्हें भी फ़ायदा मिल सकता है। 175 का स्कोर यहां पर चुनौतीपूर्ण होगा। कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी।
02:54 PM, 08-May-2022
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी बैंगलोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की पहली भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शिकस्त दी थी। बैंगलोर की टीम उस मैच में महज 68 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद हैदराबाद ने एक विकेट खोकर आठ ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
02:51 PM, 08-May-2022
पिछले पांच मैचों का हाल
हैदराबाद और बैंगलोर के बीच खेले गए पिछले मैच मुकाबलों में सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर को चार बार हराया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में भी हैदराबाद ने नौ विकेट से बाजी मारी थी और बैंगलोर के खिलाफ विशाल जीत दर्ज की थी।
02:46 PM, 08-May-2022
प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी आरसीबी
बैंगलोर की टीम लगातार तीन हार के बाद पिछला मुकाबला जीतने के कामयाब रही थी। वह इस वक्त 11 मैच में छह जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। हालांकि उसके रन रेट अभी कमजोर हैं, ऐसे में वह बाकी बचे मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत हासिल कर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी।
02:45 PM, 08-May-2022
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार पांच जीत के बाद तीन मैच हार चुकी है। उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अधिकतर मैच जीतने होंगे। एसआरएच की टीम इस समय 10 मैच में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है।
01:21 PM, 08-May-2022
SRH vs RCB Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
Hello and welcome to Match 54 of #TATAIPL#SRH will take on #RCB at the Wankhede Stadium.
Who are you rooting for?#SRHvRCB pic.twitter.com/cJc4VIs5VU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022