SRH Vs RCB Virat Kohlis Reaction Went Viral On The Internet After Dinesh Karthiks Explosive Innings

SRH vs RCB: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. जवाब में SRH की टीम 125 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ पारी खेली.

8 गेंदों पर जड़े नाबाद 30 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक ने 8 गेंदों पर 30 रन जड़ दिए. कार्तिक की इस शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन का लक्ष्य खड़ा किया. कार्तिक की इस पारी पर विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरा. उस समय आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन था और 10 गेंदों का खेल बचा हुआ था. इसके बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 8 गेंदों में 30 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के जड़े. कार्तिक जब इस धमाकेदार पारी के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौटे तो कोहली उनके सम्मान में झुक गए.

कार्तिक ज्यादा बल्लेबाजी करें
मुकाबले के बाद आरसीबी के फाफ डुप्लेसिस ने बताया कि वह कार्तिक को मैदान पर लाने के लिए खुद को रिटायर करने पर विचार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि “अगर कार्तिक इसी तरह छक्के मारते रहते हैं तो हर कोई हमेशा चाहेगा कि वह जल्दी मैदान पर आएं और ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करें. मैं खुद ही आउट होने का प्रयास कर रहा था क्योंकि मैं बहुत थक गया था. उन्होंने कहा कार्तिक अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन यह एक मुश्किल विकेट था.

ये भी पढ़ें…

IPL 2022: अजय जडेजा ने बताया- ‘क्यों लगातार फ्लॉप हो रहे हैं कोहली लेकिन दिनेश कार्तिक कैसे आसानी से बना रहे रन’

IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *