बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 05 May 2022 09:28 AM IST
सार
Stock Market Opened On Green Mark Today: गुरुवार को बीते कारोबारी दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 517 अंक या 0.93 फीसदी की बढ़त लेते हुए 56,186 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 157 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16,835 के स्तर पर खुला।
ख़बर सुनें
विस्तार
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 517 अंक या 0.93 फीसदी की बढ़त लेते हुए 56,186 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16,835 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ लगभग 1610 शेयरों में तेजी आई है, 395 शेयरों में गिरावट आई है और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इससे पहले बीते सत्र में आरबीआई द्वारा रेपो दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने के एलान के बाद अचानक शेयर बाजार में भूचाल आ गया था और देखते ही देखते बाजार धराशायी हो गया था। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 1306 अंक या 2.29 फीसदी गिरकर 55,669 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में आई इस बड़ी गिरावट के कारण एक झटके में निवेशकों के 6.27 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं एनएसई का निफ्टी 391 अंक या 2.29 फीसदी फिसलकर 16,678 के स्तर पर बंद हुआ था।