Video: People Were Surprised To See This Strange Shot Of David Warner, Did You See? IPL 2022 DC Vs SRH

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, David Warner Right Hand Shot Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर गुरुवार को बेहतरीन लय में नज़र आए. इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे वॉर्नर ने बीते दिन आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में  नाबाद 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प शॉट खेला, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के ओवर की एक गेंद पर दाएं हाथ से चौका जड़ दिया. यह देख हर कोई चकित रह गया. मैच के बाद इसका वीडियो काफी वायरल हुआ. वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में नाबाद 92 रन बनाए थे. हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर सके.

दिल्ली की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार 18वां ओवर फेंकने आए. इस दौरान स्ट्राइक पर वॉर्नर थे. इस ओवर की पहली गेंद भुवी ने वॉर्नर के पैरों के पास डाली, जिससे वे बड़ा शॉट न खेल सकें. लेकिन इसी वक्त वॉर्नर ने स्टांस बदला और दाएं हाथ से बल्ला घुमाते हुए चौका जड़ दिया. भुवी यह देखकर चकित रह गए.

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए वॉर्नर ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी. 

यह भी पढ़ें- 

IPL 2022: ऋषभ पंत ने मानी रोवमैन पॉवेल की रिक्वेस्ट, फिर कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने SRH के खिलाफ खेल दी धमाकेदार पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *