Virender Sehwag Wants To See Umran Malik Arshdeep Singh And Avesh Khan In Team India Against South Africa Series

Virender Sehwag on Team India Selection: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग IPL में दमदार प्रदर्शन करने वाले तीन युवा गेंदबाजों को जल्द ही टीम इंडिया की स्क्वाड में देखना चाहते हैं. इन गेंदबाजों के नाम अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान है. ये तीनों ही गेंदबाज IPL 2022 में लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक IPL के इस सीजन के 8 मैचों में 15.93 की बॉलिंग औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं. यानी हर 15 रन खर्च करने के बाद उन्हें एक विकेट जरूर मिला है. इस दौरान उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम रहा है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भले ही 9 मैचों में महज 3 विकेट चटका पाए हैं लेकिन वह डेथ ओवर्स में टीम के लिए काफी प्रभावशाली गेंदबाज साबित हुए हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान 8 मैचों में 11 विकेट चटकाकर लखनऊ के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज बने हुए हैं.

इन तीनों ही गेंदबाजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विजेता प्रदर्शन किया है. इनके इसी लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ‘जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. इससे आपको ये पता चलेगा कि ये युवा गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं. इन्हें थोड़ा अनुभव भी मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका से सीरीज के दौरान आप अपने मुख्य गेंदबाजों को ब्रेक दे सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड में भी टीम को टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में जो गेंदबाज IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें घरेलू सीरीज में आजमाया जा सकता है.’

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: जीरो पर आउट होते ही सीधे डिनर करने पहुंच गए आंद्रे रसेल, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ने लगा मजाक

IPL 2022: ‘पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा है’, विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले सौरव गांगुली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *