Vivo Y15c Launch In India Check Here Price Specs Featurs And More Details

Vivo Y15c Price: वीवो ने भारत में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Vivo y15c है. कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वैरिएटं में 32 जीबी की रैम है और एक में 64 जीबी की. इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.51 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है. फोन मीडियाटेक हेलियो पी 35 प्रोसेसर के साथ आया है.

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 10 वाट के चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का सेकंडर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. 

इस फोन को ब्लू और वेव ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है. यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 12 पर बेस फनटच ओएस 12 पर काम करता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. खास बात ये है कि फिंगरप्रिंट स्कैनर में ही पावर बटन दिया गया है. इस फोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, डुअल 4जी वोल्ट, 3.5mm जैक और वाईफाई और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है. आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले वीवो वाई 15 एस लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 10490 रुपये से शुरू होती है. यह फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Mivi Fort S100 Soundbar: कैसा है Mivi का 100W का साउंडबार, आपके बजट में देगा घर में पार्टी का मजा

यह भी पढ़ें: Facebook Search History: फेसबुक पर कोई न पता कर पाए कि आपने किसे किया था सर्च, ऐसे डिलीटी करें सर्च हिस्ट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *