Wrist Spinner Has Dismissed Shreyas Iyer 6 Out Of 7 Times In IPL 2022

Shreyas Iyer vs wrist spin: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई. 

स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का
13वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हुए. आईपीएल 2022 में अय्यर को 7 इनिंग में छठी बार रिस्ट स्पिनर ने पवेलियन भेजा है. रिस्ट स्पिनर के खिलाफ वह 7 पारियों में 100 के स्ट्राइक रेट से 36 रन ही बना सके हैं. अय्यर ने आईपीएल के 12 मुकाबलों में 336 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 30.55 और स्ट्राइक रेट 129.23 रहा है. टूर्नामेंट में अब तक वह 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

ईशान किशन ने लपका कैच
मुरुगन अश्विन की ड्रिफ्ट के साथ धीमी गति की फ्लाइटेड गेंद मिडिल स्टंप पर गिरी. श्रेयस अय्यर ने पैर आगे बढ़ाकर ऑफ साइड पर खेलने का प्रयास किया. गेंद पिच पर पड़ी, पड़कर घूमी, बाहर निकली और श्रेयस के बल्ले के बाहरी किनारे को उसने छू लिया. बचा हुआ काम विकेटों के पीछे तैनात ईशान किशन ने पूरा किया.

केकेआर ने किए पांच बदलाव
केकेआर के खिलाफ मैच से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका
कोलकाता की टीम में आज तेज गेंदबाज पैट कमिंस, विकेटकीपर शेल्डन जैकसन, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. वहीं वेंकटेश अय्यर भी टीम में वापस आ गए हैं. केकेआर की टीम लगातार ओपनिंग में संघर्ष कर रही है. इसी को देखते हुए एक बार टीम में रहाणे को वापस लाया गया है.

  • मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ. 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें…

IPL 2022: क्या प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएगी CSK? एमएस धोनी ने दिया हैरान करने वाला जवाब

शाहिद अफरीदी को दानिश कनेरिया ने दिया करारा जवाब, कहा- भारत हमारा दुश्‍मन नहीं, अगर है तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *