Zaheer Khan’s Slower One Knuckle Ball Inspired Me Says Royal Challengers Bangalore Pace Bowler Harshal Patel

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. वो लगातार डेथ गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं. वो लगातार नकल बॉल और स्लोवर बॉल का यूज़ कर रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी इस सफलता का राज खोला है. इस दौरान उन्होंने बताया कैसे ज़हीर खान  ने उन्हें नकल बॉल और स्लोवर बॉल फेंकने के लिए प्रेरित किया.

‘ज़हीर खान से हुए थे प्रभावित’

ज़हीर खान को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि अगर आप स्लोवर बॉल करने की कोशिश करते हैं तो आप उस इंसान से सीखना चाहते हैं, जो इसमें बेस्ट हो. 2011 के वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही काम ज़हीर खान ने किया था. जो जिस तरह से बल्लेबाजो को आउट कर रहे थे, जो देखना लायक था. 

‘करते थे मेरी मदद’ 

ज़हीर खान को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं 2012 में RCB की टीम से जुड़ा था. तब ज़हीर खान उस टीम का हिस्सा था. वो हर गेंद के बाद मेरे पास आते थे आयर मुझे बताते थे कि कैसे गेंदबाज़ी करनी है. 

उन्होंने एक और किस्सा याद करते हुए बताया कि एक अबर हम पुणे में मैच खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुझे स्लोवर बॉल करने से मना किया. मैंने रॉबिन उथप्पा को एक धीमी गेंद फेंकी और उन्होंने मिड ऑन मिड विकेट पर छक्का मार दिया’

क्या जहीर को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, इस बात का जवाब देते हुए हर्षल ने कहा, मैंने पिछले सीजन के बाद उनसे मिला था. इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा था कि सब ठीक चल रहा है, लेकिन यहां से वो कितनी और चीजों में बदलाव करना चाहते हैं.  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *